खेल सामाजिकता, परिश्रम, अनुशासन और देशप्रेम का महत्वपूर्ण माध्यम - बालावत

- एन्युअल स्पोर्ट्स वीक~2025 का हुआ भव्य समापन
जालोर. राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जालोर द्वारा खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं प्रशिक्षणार्थियों में खेलकूद के प्रति जागरूकता के मध्येनजर आयोजित एन्युअल स्पोर्ट्स वीक~2025 का विधिवत समापन राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर जालोर क्लब हॉल में किया गया।
राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जालौर के प्राचार्य डॉ.पवन ओझा ने बताया कि 23 अगस्त से 29 अगस्त तक महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को तीन हाउस मर्करी, जूपिटर व यूरेनस में बांटकर क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, रस्साकशी, कबड्डी,खो खो,100 मीटर दौड़,शतरंज आदि खेलकूद गतिविधियां एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। शुक्रवार जालोर क्लब हॉल में आयोजित समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता रविन्द्रसिंह बालावत,विशिष्ट अतिथि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग केंद्र से रंजू दीदी और नारायण भाई ,ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.भजनलाल बिश्नोई ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.वेदप्रकाश मीणा ,प्राचार्य डॉ.पवन ओझा ने शिरकत की। इससे पहले मंचासीन अतिथियों को तिलक लगाते हुए माला-साफा पहनाकर स्मृति चिह्न प्रदान कर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया गया l
रविन्द्रसिंह बालावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में धैर्य और अनुशासन सफलता की कुंजी हैं और खेलों में भी ये गुण अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने खेलों को सामाजिकता, परिश्रम, अनुशासन और देशप्रेम का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों के प्रोत्साहन के लिए समर्पित प्रयास कर रही है। खेल-इन्फ्रास्ट्रक्चर, विज्ञान, विश्लेषण, परामर्श और पोषण के समावेश से एक नई खेल नीति लाई जा रही है। साथ ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और प्रोत्साहन देकर उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है।
विज्ञापन
समारोह में संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ पवन ओझा ने पधारे हुए सभी अतिथियों का अभिवादन व्यक्त करते हुए कहा कि 23 अगस्त से इस एन्युअल स्पोर्ट्स वीक~2025 का आयोजन हो रहा था। अनुशासन व अपने बेहतरीन खेल का परिचय प्रदर्शन देते हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने एकाग्रचित होकर भाग लिया ।आज विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में जीते है उन्हें आगामी होने वाले राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में खेलने का अवसर मिलेगा, लेकिन जो खिलाड़ी हारे है, उनको निराश होने की आवश्यकता नहीं है. अपने प्रयास में कोई कमी नहीं लाते हुए अभ्यास जारी रखें. उनको भी एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी ।खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है,इसका महत्व यह भी है कि खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है. हमारा मानसिक तनाव कम होता है और हम सामूहिक जीवन का आनंद ले सकते है. हमें नियमित रूप से समय निकालना चाहिये. ताकि हम अपने जीवन को स्वस्थ सुखी और सफल बना सके. खेल हमें नैतिकता और संयम की महत्वपूर्ण शिक्षा भी प्रदान करते है।
विज्ञापन
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग केंद्र से रंजू दीदी और नारायण भाई ने बताया कि स्पोर्ट्स का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह सामाजिक विकास में भी सहायक हैं। स्वस्थ मानसिकता के आधार पर ही समग्र स्वास्थ्य संभव होता है। सही अर्थों में स्वस्थ व्यक्ति शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक तीनों आयामों पर खरा उतरता है। ऐसे व्यक्ति स्वस्थ समाज, राष्ट्र और विश्व समुदाय का निर्माण करते हैं।प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.वेदप्रकाश मीणा ने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता को लेकर प्रशिक्षणार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है, साथ ही टीम भावना और प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। उन्होंने पढ़ाई के साथ खेलों में भी भविष्य बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब खेल कोटे से भी नौकरियां प्राप्त की जा सकती है।इस मौके पर उपस्थित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.भजनलाल बिश्नोई ने कहा कि जहां आजकल बच्चे मोबाइल में लगे रहते हैं, वहीं इस प्रकार के खेलकूद के आयोजनों से बच्चों का ध्यान मोबाइल से हटेगा और उनका शारीरिक विकास भी होगा। ऐसी खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। अनुशासन व अपने बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए इस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने एकाग्रचित होकर भाग लिया। मुख्य अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के समापन पर फाइनल विजेता क्रिकेट ,खो खो, शतरंज टीम जुपिटर ,वॉलीबॉल,रस्सा कस्सी,बैडमिंटन फाइनल विजेता टीम यूरेनस ,कबड्डी,टेबल टेनिस फाइनल विजेता टीम मर्करी सहित उपविजेता टीमों के खिलाडिय़ों को पारितोषिक ट्रॉफी ओर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।कार्यक्रम के समापन अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन में विशेष समर्पित रहे नर्सिंग महाविद्यालय के फैकल्टीज खेल समन्वयक यशवंत पुंशल,राकेश टाँक,मोहन सिंह गुर्जर,कमलेश कुमार,डिम्पल गर्ग,राधेश्याम,भूपेंद्र कुमार ,दिलीप,विजयलक्ष्मी दवे,खेल प्रशिक्षक एवं निर्णायक की भूमिका में रहे हिम्मतसिंह, अर्जुनसिंह, रमेशदान , मेहबूब ख़ान धनवंत गहलोत,राजेंद्र गुर्जर,मनीष ठाकुर को भी स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन शिव कुमार दवे ने किया। राष्ट्रगान के साथ एन्युअल स्पोर्ट्स वीक~2025 का समापन घोषित किया गया।