लेटा मे क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

जालोर। 69वी 11 वर्षीय छात्र-छात्रा क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेटा में रणछोड़ भारती महाराज के पावन सानिध्य मे व स्थानीय ग्राम पंचायत लेटा की सरपंच शांति देवी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में एवं भामाशाह राजू सिंह राजपुरोहित माजीसा कंस्ट्रक्शन कंपनी लेटा, भामाशाह सुजा राम चौधरी की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
विज्ञापन
जिसमें क्लस्टर गोदन के अंतर्गत पीईईओ ग्रामीण साकरणा ,ऊण, गोदन, लेटा, भागली सिंधलान नारणावास तथा शहरी यूसीईईओ के अंतर्गत समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों के कक्षा तीन से पांच के छात्र छात्राओं की खो-खो, कबड्डी, जिमनास्टिक, एथलेटिक्स आदि की 11 टीम भाग ले रही है। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता लेटा प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने की बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएमसी अध्यक्ष खीमाराम मेघवाल ,हरीश कुमार सांखला प्रधानाचार्य, शैतान सिंह राजपुरोहित, चुनाराम बोराणा ,नरेंद्र सिंह राठौड प्रतियोगिता प्रभारी, निर्णायक दल के प्रभारी रूप सिंह राठौड़ नारणावास,महबूब खान, नरेंद्र प्रताप, मिश्रीमल ,हीरालाल, ओमप्रकाश गर्ग, कृष्ण पाल सिंह धवला, सहित दल प्रभारी व कार्यालय कार्मिक उपस्थित रहे मंच संचालन फिरोज अली ने किया।तथा प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को होगा
विज्ञापन
खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने दमखम दिखा कर जीत दर्ज की। 100 मीटर दौड़ मे पहला स्थान छात्र वर्ग अरविन्द माधव नगर ने व भावेश भागली पुरोहितान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, छात्रा वर्ग मे चीकू गोदन ने पहला व पायल पंचेटीया ढाणी दूसरा स्थान हासिल किया। 50 मीटर दौड़ मे छात्र वर्ग मे आसिफ ने पहला व भावेश ने दूसरा स्थान हासिल कियाl लम्बी कूद मे छात्र वर्ग मे पहला भावेश ने व दूसरा महावीर ने प्राप्त किया। छात्रा वर्ग आरती लेटा ने पहला व दूसरा चीकू गोदन ने प्राप्त किया।