ग्रामीण जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं- पशुपालन मंत्री

ग्रामीण जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं- पशुपालन मंत्री
  • आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पावटा का लोकार्पण समारोह आयोजित

जालोर. राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पावटा का लोकार्पण समारोह राज्य के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एव देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत के मुख्य आतिथ्य व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पावटा का अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर व लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया।

लोकार्पण समारोह में पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार जनहित से जुड़े कार्यों के लिए सदैव तत्पर है तथा आमजन को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाकर राहत प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं को संचालित कर नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि पावटा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का नवीन भवन बनने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित मूलभूत सुविधाओं के लिए बजट में घोषणा की गई है जिनका क्रियान्ववयन कर लोगों को लाभांवित किया जा रहा हैं।

विज्ञापन

समारोह में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, मोबाईल वेटेनरी यूनिट-1962, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना व लिंग सॉर्टेड सीमन योजना सहित राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने आगामी बजट घोषणा में पावटा में नवीन पशु उप केन्द्र खोले जाने की बात कहते हुए कहा कि आहोर विधानसभा क्षेत्र में 11 नवीन पशु उप केन्द्र खोले गए हैं जिनमें से 9 पशु उप केन्द्रों की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है साथ ही शंखवाली, बिबलसर व मेडा उपरला उप केन्द्रों को पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत किया गया है तथा आहोर में बहुउद्देश्य पशु केन्द्र स्थापित किया जायेगा तथा पशुओं की चिकित्सा सुविधाओं में कोई कमी नहीं रखी जायेगी। 

समारोह में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि राज्य की सरकार ग्रामीणों को स्वस्थ जीवन के लिए गुणवतापूर्ण उपचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आहोर विधानसभा क्षेत्र में जर्जर भवनों के लिए बजट जारी करवाकर नवीन भवन बनाने का कार्य प्रगतिरत है। चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग के अनुसार और विकास कार्य करवाने की बात कही।

विज्ञापन

समारोह में अतिथियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए दानदाता अमरसिंह बालोत व शांतिलाल मेघवाल का बहुमान किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पशुपालन एवं गोपालन जोराराम कुमावत व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित देते हुए शीघ्र ही समाधान कर राहत प्रदान करने की बात कही। 

पशुपालन मंत्री ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

समारोह के उपरांत राज्य के पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान व ‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।  इस अवसर पर आहोर उपखण्ड अधिकारी सांवरमल रैगर, पाली डेयरी के अध्यक्ष प्रतापसिंह बीठिया, आहोर तहसीलदार मोहित आशिया, सीएचएचओ डॉ. भेराराम जाणी, बीसीएमओ मनोज डूडी, डॉ. वीरेन्द्र हेमथानी, प्रशासक तेजसिंह, भंवरसिंह, चंदनसिंह, मदनसिंह, ललित रांकावत, अजयपालसिंह, पुनमसिंह, अमरसिंह, शिवराजसिंह, जयंतीलाल उपस्थित रहे। 

रसियावास खुर्द-बीठिया सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

राज्य के पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने रसियावास खुर्द से बीठिया तक सड़क निर्माण कार्य का भूमि भूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य होने से रसियावास खुर्द से बीठिया तक सड़क मार्ग सुगम होगा तथा लोगों को परिवहन में आसानी होगी।