आहोर में सड़क निर्माण की धीमी चाल बनी परेशानी का सबब - चौधरी

- भैंसवाड़ा-आहोर सड़क निर्माण का मामला
जालोर. भैंसवाड़ा संपर्क सड़क निर्माण में लेटलतीफी और गुणवत्ताहीन कार्य के को लेकर सरोज चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी आहोर को ज्ञापन सौंपा। सरोज चौधरी ने कहा कि जालोर-आहोर संपर्क सड़क पर भैंसवाड़ा कल्वर्ट निर्माण कार्य चल रहा है। यह आहोर विधानसभा क्षेत्र की सबसे मुख्य सड़क हैं।करीब 7 महीने से सड़क का काफी हिस्सा तोड़ा हुआ है और निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है जिससे स्थानीय आमजन समेत जालौर, जोधपुर, पाली, जयपुर की तरफ जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। सबसे गौर करने वाली बात यह है कि बारिश के दिनों में तो लोगों का इस रास्ते से निकलना ही मुश्किल हो गया है। रात के समय में दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इस बारे में आमजन भी परेशान है, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इस कार्य का भूमि पूजन 25 जनवरी 2025 को किया गया था, लेकिन 7 महीने बीत जाने के बावजूद भी अभी तक कार्य बहुत ही मंद गति से चल रहा है।
विज्ञापन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवर लाल मेघवाल ने कहा कि संबंधित ठेकेदार बार-बार कार्य बीच में बंद कर देता है लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तो मानो इस सड़क से कोई लेना-देना ही नहीं। कार्य पूर्ण रूप से गुणवत्ता विहीन हो रहा है। कांग्रेस नेता सवाराम पटेल ने कहा कि क्वालिटी का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है। सामग्री की क्वालिटी भी बहुत निम्न स्तर की है, जबकि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी क्वालिटी निरीक्षण में मानो विश्वास ही नहीं रखते हैं। पूरे जिले में सड़क कार्य निरीक्षण की स्थिति चिंतनीय बनी हुई है। निर्माण कार्य की क्वालिटी को निरीक्षण करने का तो मानो सार्वजनिक निर्माण विभाग ने कार्य छोड़ ही दिया है। ज्ञापन में सीएम से मांग की गई कि संपर्क सड़क भैंसवाड़ा कल्वर्ट निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करवाया जाये।
विज्ञापन
साथ ही इस कार्य की गुणवत्ता की भी जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाया जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, सरोज चौधरी, पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, मण्डल अध्यक्ष जोगेंद्रसिंह, नगर अध्यक्ष भंवरलाल छीपा, कुशाल सिंह राजपुरोहित, नारायणसिंह, जवानाराम चौधरी, हरिश राव, युसुफ खान, रमेश प्रजापत, उदयराज, थानाराम, कालूराम, सुरेश माहेश्वरी, प्रकाश पटेल, रमेश वेदाना, भरत राव, तलसाराम देवासी, जसराज, बुद्धाराम, ईश्वर सिंह, जयंतिलाल, अखिलेश्वर राणा, सुरेश माली, बुधाराम चौधरी सभी कांग्रेसजन उपस्थित रहे।