सांथू मे मृतकों के परिवार से मिले मुख्य सचेतक गर्ग

जालोर. सांथू में मंगलवार को एक महिला व एक युवक की नदी मे डूबने से मौत हो गई थी व 7 वर्षीय बालिका को बचा लिया गया था। सुकड़ी नदी के पानी में बहने के दौरान महिला व बालिका को बचाने के किए छोटु राम भील नदी मे कूद गया पानी का बहाव तेज होने से वह भी डूब गया जिसकी भी मौके पर ही मौत हो गई. बालिका को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया।
विज्ञापन
राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने सांथू में भील समाज के परिजनो से मिले एवं परिवार की प्रशासन से हर सम्भव मदद करवाने की बात कही। उनके साथ जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, पुखराज राजपुरोहित, हितेश सांथू, मोती सिह, सांथू सरपंच मांगीलाल, विक्रम सिंह व प्रशासनिक टीम पूरी मौके पर मौजूद रही तहसीलदार बाबु सिंह राजपुरोहित, बागरा पुलिस थानेदार मोहन लाल गर्ग पुलिस थाना बागरा ने संपूर्ण घटना की जानकारी ली एवं मुआवजे के लिए तुरंत कागजात तैयार किए।
विज्ञापन