विश्व जनसंख्या दिवस : प्रचार वाहन को अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ चंद्रशेखर गजराज ने दिखाई हरी झण्डी

- परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित
जालोर . विश्व जनसंख्या दिवस 2025 के तहत स्वास्थ्य भवन जालोर में प्रचार वाहन को अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
विज्ञापन
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार विश्व जनसंख्या दिवस 2025 के अवसर पर जिले में विभिन्न चरण में गतिविधियां आयोजित कर आमजन को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। प्रथम चरण मोबिलाईजेशन पखवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई तक संचालित किया गया था। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने क्षेत्र में योग्य दम्पतियों से सम्पर्क कर सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के पश्चात् कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले एवं दूसरे बच्चे में कम से कम 3 वर्ष का अंतर, प्रसवोत्तर एवं गर्भपात पश्चात् परिवार कल्याण सेवाएं, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन इत्यादि के बारे में जागरूक किया गया।
विज्ञापन
उन्होन बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम के द्वितीय चरण जनसंख्या स्थिरता पखवाडा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक संचालित किया जाएगा। जिसमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र जालोर एवं जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आमजन को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करते हुए परिवार कल्याण सेवाएं एवं नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा।
परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित
जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरण सिंह ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में स्वास्थ्य भवन जालौर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप एएनएम मिंटू कुमारी जैसावास, रक्षा मीणा राजपुरा, शारदा परिहार रेवत, संजू कोड, सुशीला मोखातरा, पेंपा खेजड़ियाली, किरण ग़लीफा, सावित्री चौधरी जालेरा खुर्द, पानु बाई कोमता, वंदना भाटी बेदाना, राधा शर्मा सरथला, कविता एमसीएच केंद्र जालोर, आशा सहयोगिनी बिजकी देवी बिठुडा, मांगी देवी रेवत, बेनजीर बानू सांगाणा, गैरा कुमारी चौरा, सारू देवी मारुवाडा, खेमी देवी टीटोप, रमिला देवी रतोडा, मोरो कुमारी चैनपुरा, गीता देवी धांनसा, मंजू देवी राजपुरा, भावना एफसीआई गोदाम, माफी लालपोल जालोर को प्रोत्साहन के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
इस अवसर पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हेमेंद्र व्यास, भोमाराम चौधरी, एएसओ निमेश, वचनाराम, वीरेंद्रपाल सिंह, आयुवान सिंह, नरेंद्र वाघेला, जिला कार्यक्रम समन्वयक रमेश पन्नू, इमरान बैग, सुनील खत्री, रविन्द्र कुमार, नारायणलाल प्रजापत, जान मोहम्मद समेत कई जन मौजूद रहे।