बागरा के पीएमश्री विद्यालय में ‘हरियालो राजस्थान - एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण

- विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर स्कूल परिसर में लगाए पौधे, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
बागरा. कस्बे के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को हरियालो राजस्थान एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रेमपाल डाबी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित हरियालो राजस्थान एक पेड़ माँ के नाम अभियान में स्थानीय विद्यालय में भी कर्मचारियों व विद्यार्थियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। विद्यार्थियों व कर्मचारियों ने एक एक पेड़ विद्यालय के परिसर में लगाये।
विज्ञापन
प्रधानाचार्य ने पेड़ लगाने के महत्व के बताया तथा कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। ज्यादा पेड़ लगाने से पृथ्वी का तापमान कम होगा तथा ज्यादा गर्मी नही होगी। इस अवसर पर पीएमश्री प्रभारी राजेश कुमार,दयावती चारण,विक्रम पूरी, रणजीत दवे,रविवशंकर,रवि बेनिवाल, ईश्वरराम,भेराराम,डूंगरराम, निर्मला, सुनीता शर्मा,प्रदीप भट्ट,राजेंद्र जोशी,महेंद्र लुकड़,हरीश रांगी सहित विद्यालय के विद्यार्थीगण मौजूद रहे।