जालोर की 9 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए ग्रामीण सेवा शिविर में जरूरतमंदों को किया लाभांवित

जालोर की 9 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए ग्रामीण सेवा शिविर में जरूरतमंदों को किया लाभांवित

जालोर. केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभांवित करने तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए शुक्रवार को जिले की 9 ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा शिविर का आयोजन किया गया। 

विज्ञापन

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने लेटा ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ देखी। उन्होंने आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और बिन्दु एवं विभागवार प्रगति की समीक्षा की। मौके पर लाभार्थियों को मिनी बीज किट्स का वितरण किया। 

विज्ञापन

उन्होंने प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण और तत्काल निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा की केवल आवेदन भरने तक सीमित न रहें, आमजन की समस्याओं का संतुष्टिपूर्ण एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के निस्तारण को लेकर फीडबैक लिया।  

विज्ञापन

जिले में शुक्रवार को जालोर तहसील की लेटा व मेडाउपरला, आहोर तहसील की देसु, रानीवाड़ा तहसील की बामनवाड़ा व जाखड़ी, सांचौर तहसील की पमाणा व पांचला एवं चितलवाना तहसील की होतीगांव व रामपुरा ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। 

विज्ञापन

ग्रामीण सेवा शिविरों में आमजन को राजस्व विभाग द्वारा लंबित फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण करवाना, आपसी सहमति से विभाजन, किसान गिरदावरी एप डाउनलोड कराना एवं किसान गिरदावरी के लिए प्रेरित करना, नामांतरण, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र जारी करने, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बीपीएल परिवारों का सर्वे एवं विकास कार्यों की स्वीकृतियां जारी करने, पंचायती राज विभाग द्वारा स्वामित्व योजना के पट्टों हेतु आवेदन एवं वितरण, चिकित्सा विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच, कैंसर व सिकल सेल रोग, स्क्रीनिंग, बच्चों का टीकाकरण, टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जांच एवं पोषण किट वितरण तथा पीएमजेवाई कार्ड वितरण किया जाएगा।

विज्ञापन

पशुपालन विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य शिविर और टीकाकरण, ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान, कृषि विभाग द्वारा बीज मिनी किट वितरण तथा आयोजना विभाग द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया। रसद विभाग द्वारा एनएफएसए के लंबित प्रकरणों का निस्तारण एवं पात्र परिवारों की आधार सीडिंग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री घुमंतु आवास योजना, छात्रावासों का रखरखाव, यूडीआईडी कार्ड बनाने इत्यादि कार्य किए गए। 

शनिवार को इन ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे ग्रामीण सेवा शिविर

जिले में 25 अक्टूबर, शनिवार को जालोर तहसील की उम्मेदाबाद, रानीवाड़ा तहसील की आलड़ी व चितरोड़ी, सांचौर तहसील की प्रतापपुरा व पुर तथा चितलवाना तहसील की केरिया व रणोदर ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।