पैक्स कर्मचारियों ने कहा हमारी मांगे नहीं मानी तो 29 सितंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार

- जिला मुख्यालय पर रा.सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने दिया धरना
- एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर सौंपा ज्ञापन
जालोर. प्रदेशभर में पैक्स कर्मचारियों अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर उप रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा। इसी के तहत जालोर में भी पैक्स कर्मचारी जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करते हुए उप रजिस्ट्रार कार्यालय पहुँच ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियां के कार्यरत कार्मिकों का जिला केडर बनाते हुए नियोक्ता निर्धारण करने, सहकारी बैंकों में ऋण पर्यवेक्षकों के पद कई वर्षों से रिक्त है इन पदों पर समिति व्यवस्थापकों से ही शत प्रतिशत नियुक्ति करने, एक बार पुनः नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाकर समस्त कार्मिकों को नियमित कारण करने, ग्राम सेवा सहकारी समितियां की कार्मिकों की सेवा नियम 2022 में संशोधित करते हुए सेवा नियम कार्मिक विभाग द्वारा बनाए जाने एवं केंद्रीय सहकारी बैंकों में बैंकिंग सहायक के रिक्त पदों में से व्यवस्थापकों के लिए आरक्षित 20 प्रतिशत कोटे के नियमों में वांछित संशोधन करने एवं इस प्रक्रिया में आयु सीमा, अनुभव सहित स्क्रीनिंग की अनिवार्यता में बाध्यता हटाने की मांग की है। ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगामी 29 सितंबर सोमवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का आगाज होगा।
विज्ञापन
राजस्थान सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजकों ने बताया कि पैक्स कर्मचारियों की लंबे अरसे से अपनी मांगों के निराकरण के लिए सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं लेकिन सरकार विभाग की हठधर्मिता पर ध्यान नहीं दे रही है जिससे कर्मचारियों पर वेतन तक के संकट हैं अब कॉमन कैडर का गठन किया जाना ही सभी समस्याओं का एकमात्र हाल है। इस दौरान राजस्थान सहकारी कर्मचारी संयुक्त संंघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक हनुमानसिंह राजावत, , सुरेंद्र सिंह, भबूतमल, भवरलाल, कुंदनसिंह बालावत समेत बड़ी संख्या में पैक्स कर्मचारी मौजूद रहे।