धानपुर में सरगरा समाज की प्रतियोगिता में बागरा विजेता व सायला उप विजेता रहा
जालोर. क्षत्रिय सरगरा समाज ढंडार पट्टी युवा यूनियन द्वारा 7 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता धानपुर में आयोजित हुई। जिसमें फाइनल मैच मे बागरा डायमंड हाउस ने कात्यानी क्रिकेट क्लब सायला को हराकर चैंपिनशिप जीती। प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने भाग लिया। मैन ऑफ द सीरिज आकाश बागरा रहा।

विज्ञापन
बेस्ट बल्लेबाज आकाश बागरा व बेस्ट बोलर संजय सायला रहा। समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संजय भाई पडियार थे। अतिथि के रूप मे भागली सिंधलान के पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह धानपुर, बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री जितेंद्र भाई , मफत राम , मोती लाल,,महेन्द्र उण, हितेश सांथू, भीमाराम चुरा, राजेश बाकरा, प्रकाश बैरठ, विक्रम रेवत, आशाराम,दिनेश बागरा, भरत थलवाड, हितेश गोल, भंवर रेवत एवं समस्त धानपुर आदि उपस्थित थे।