मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने सोनगरा बायोसा मंदिर में दर्शन कर विधायक मद से बावड़ी के जीर्णोद्धार की घोषणा की
जालोर. राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने देर शाम को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सोनगरा बायोसा मंदिर पहुंचकर दर्शन किए तथा आशीर्वाद लेकर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। भाजपा जिला प्रवक्ता दिनेश महावर ने बताया कि सोनगरा बायोसा मंदिर समिति की ओर से संजय जैन द्वारा साफा व माला पहनाकर मुख्य सचेतक गर्ग का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। दर्शन के पश्चात मुख्य सचेतक गर्ग ने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं एवं समस्याओं की जानकारी ली। मंदिर समिति द्वारा बावड़ी के जीर्णोद्धार एवं किले की तलहटी से मंदिर तक प्रकाश व्यवस्था की मांग रखी गई। इस पर मुख्य सचेतक गर्ग ने संबंधित विभागों को त्वरित निर्देश देते हुए दोनों मांगों का शीघ्र समाधान करने के आदेश दिए तथा विधायक मद से बावड़ी के जीर्णोद्धार हेतु राशि देने की घोषणा की। इसके पश्चात मुख्य सचेतक गर्ग जालोर शहर में समाजसेवी उमाकांत गुप्ता की माता के निधन पर उनके निवास पर पहुंचे तथा शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।

विज्ञापन
इस दौरान जिला महामंत्री गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी, मन की बात जिला संयोजक एडवोकेट सुरेश सोलंकी, नगर महामंत्री महेश भट्ट, परमवीर सिंह भाटी, रतन सुथार, हेमेंद्र सिंह बगेड़िया, दशरथ सिंह भाटी, पिंटू जीनगर, योगेश खत्री सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।