विशेष रूप से सक्षम बच्चों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में गजराजसिंह आशिया ने शतरंज व टेबल टेनिस में बाजी मारी

विशेष रूप से सक्षम बच्चों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में गजराजसिंह आशिया ने शतरंज व टेबल टेनिस में बाजी मारी
  • लंबी कूद में चितलवाना का डायाराम तो कैरम में आहोर का अनिल प्रथम रहा 

जालोर. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हारून के निर्देशन में गुरुवार को विशेष रूप से सक्षम बच्चों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता महावीर आवासीय मूकबधिर विद्यालय जालोर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने कहा कि खेलों से व्यक्ति के मानसिक व शारीरिक विकास के साथ साथ व्यक्ति में सकारात्मक सोच विकसित होती है। 

विज्ञापन

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडीपीसी मनोहरलाल गोदारा ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि विशेष रूप से सक्षम बच्चों की प्रतियोगिता से बच्चों मंे उत्साह बढ़ता है, वे मोटिवेट होते है। विशिष्ट अतिथि के रूप में आवासीय विद्यालय के धनाराम पुरोहित ने कहा कि विशेष रूप से सक्षम बच्चे भगवान का रूप होते है ऐसी प्रतियोगिताआंे से उनका मनोबल बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रयत्न करते रहते है। इस दौरान रमसा के कार्यक्रम प्रबंधक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों मेडल व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समसा के कार्यक्रम अधिकारी मदनलाल गहलोत, आरपी सीडब्ल्यूएसएन विकास अरोडा, कृष्णकांत, लूणीराम, कृष्ण कुमार, घमंडाराम, पीयूष, प्रवीण, घनश्याम, मुनिराम, जितेंद्र रेड्डी, धीरज, विकास शर्मा, पीटीआई नरेश कुमार, हिमतसिंह, जेठाराम, जेताराम, महबूबखान, ओमप्रकाश, भंवरलाल सहित मूक बधिर विद्यालय के रोशनलाल, आदि मौजूद रहे। 

प्रतियोगिता में इन्हांेने प्राप्त किया स्थान

लंबी कूद प्रतियोगिता में चितलवाना का डायाराम प्रथम, जालोर का ललित कुमार द्वितीय व जालोर के अशोक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बोसी बॉल में मानसिक पुनर्वास गृह आहोर की टीम प्रथम रही। चित्रकला प्रतियोगिता में महावीर मूक बधिर विद्यालय जालोर का कृष्ण कुमार प्रथम, राउमावि सायला की रविना कुमारी द्वितीय व सायला की मनीषा कुमारी तृतीय स्थान पर रही। शतरंज में कुआरडा का गजराज प्रथम, चितलवाना का डायाराम द्वितीय सुनिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुआरडा का गजराजसिंह प्रथम, महावीर मूक बधिर विद्यालय के गणपत चौधरी दूसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार कैरम में एमआर होम आहोर का अनिल प्रथम, नारायण द्वितीय व सयला की जोशी स्वरूप तीसरे स्थान पर रही। बैडमिंटन में चितलवाना का सुनील प्रथम रहा। इसी प्रकार कबड्डी में महावीर मूक बधिर विद्यालय जालोर की टीम प्रथम और बागोडा की टीम उप विजेता रही।