पढ़ाई के साथ खेल अतिआवश्यक- महंत रणछोड़ भारती

पढ़ाई के साथ खेल अतिआवश्यक- महंत रणछोड़ भारती
  • लेटा मे क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन  

जालोर. राउमावि लेटा मे चल रही 69वी 11 वर्षीय छात्र-छात्रा क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। लेटा व भैंसवाडा मठ के महंत रणछोड़ भारती ने कहा की पढ़ाई के साथ साथ खेल खेलना भी अतिआवश्यक है उन्होंने कहा की खेलो से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। महंत रणछोड़ भारती ,भामाशाह राजू सिंह राजपुरोहित व हरीश कुमार सांखला ने खिलाड़ियों को पारितोषित प्रदान किए। लेटा प्रधानाचार्य अनिल कुमार व लेटा शारीरिक शिक्षक नरेंद्र सिंह राठौड़ मेहशपुरा ने सभी अगूंतको का आभार जताया।

विज्ञापन

निर्णायक मंडल के रूप सिंह राठौड़ नारणावास, हीरा राम माली, मिश्रीमल,मेहबूब खान व नरेंद्र प्रताप सिंह आदि का स्मृति चिन्न देकर अभिनंदन किया। मंच संचालन फिरोज अली ने किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शैतान सिंह राजपुरोहित, चुनाराम बोराणा ,बाबू लाल सुंदेशा, प्रकाश भट्ट, मोहन लाल, बाबू लाल माली,बरकत खान, बरकत खान खेजडला, सुरेन्द्र गर्ग, छोटे लाल मीणा, दीपक त्रिवेदी, कृष्ण पाल सिंह धवला, रघुनाथ विश्नोई, संतोष परमार, प्रेम विश्नोई, सविता परमार, रतन लाल, कैलाश गर्ग, कुपा राम, विजय राजपुरोहित , रूपमती दवे, अंजू गर्ग आदि मौजूद थे।

विज्ञापन

खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम 

प्रतियोगिता मे क्लस्टर गोदन के अंतर्गत पीईईओ ग्रामीण साकरणा ,ऊण, गोदन, लेटा, भागली सिंधलान, नारणावास तथा शहरी यूसीईईओ के अंतर्गत समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों के कक्षा तीन से पांच के छात्र छात्राओं ने खो-खो, कबड्डी, जिमनास्टिक, लम्बीकूद, एथलेटिक्स आदि खेलो मे खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया