जीवन में लक्ष्य पर निशाना हमेशा सटीक लगाएं - जोगेश्वर गर्ग 

जीवन में लक्ष्य पर निशाना हमेशा सटीक लगाएं - जोगेश्वर गर्ग 

-जिला स्तरीय राइफल शूटिंग खेल प्रतियोगिता का मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने किया शुभारंभ

जालोर .राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य में रविवार को जालोर में 69वीं जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोागता का उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

 कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जीवन में निशाना हमेशा सटीक लगाना चाहिए चाहे वह जिंदगी के किसी कार्य का हो या किसी निर्धारित लक्ष्य के लिए हो या भले ही खेल में हो। महाभारत काल में द्रोणाचार्य ने पांडवों और कौरवों की परीक्षा लेते समय यही ध्यान दिया जिसमें अर्जुन जैसा धनुर्धर सफल रहा था। क्योंकि उसका ध्यान सम्यक लक्ष्य की तरफ था। हम सभी की अपने जीवन लक्ष्य पर पैनी नजर होनी चाहिए तथा उस पर चलते हुए हमें ज्ञान भी होना चाहिए ताकि लगातार आगे बढ़ते हुए हमें लक्ष्य सफलता का ख्याल रहे। 

विज्ञापन 

उन्होंने जालोर में पहली बार राइफल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजन पर गर्व व्यक्त हुए भविष्य में जिले में राइफल शूटिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकारी और निजी स्तर पर हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश मीना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने की सीख दी। 

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जबरसिंह देवड़ा, रमेशचंद्र खोरवाल, तहसीलदार संजय बोराणा, संयोजक गणपतसिंह मंडलावत, टेबल टेनिस जिला सचिव नाथू सोलंकी, चावणदान, कृष्णपालसिंह, देवीलाल, सचिन जांगिड, वीरेंद्रसिंह, अंकित बराला, हरफुल जाट, प्रहलादसिंह, देवीसिंह, किरणसिंह, भूपेंद्रसिंह सहित गणमान्य नागरिक, दल प्रभारी,ा खिलाड़ी व अभिभावक उपस्थित रहे।

राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में 23 विद्यालयों के 121 खिलाड़ी दिखा रहे अपना हुनर

 राइफल शूटिंग प्रतियोगिता प्रतियोगिता के संयोजक गणपतसिंह मंडलावत ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जिले से 23 विद्यालयों के कुल 121 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिसमें 69 छात्र खिलाड़ी और 51 छात्रा खिलाड़ी टारगेट पर राइफल और पिस्तौल से अपना निशाना लगाकर दमखम दिखाएंगे। 

अकादमी की संस्था प्रधान व आयोजन सचिव सुमन चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत बालकों ने खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई गई तथा सभी दल प्रभारी और खिलाड़ियों से आयोजन में सहयोग का आह्वान किया गया।