टेबल टेनिस के अध्यक्ष बने दवे व सोलंकी सचिव निर्विरोध निर्वाचित

जालोर. ज़िला टेबल टेनिस संघ की वार्षिक साधारण सभा एवं चुनाव कार्यक्रम स्थानीय मल्केश्वर मठ स्थित गुरुकुल क्लासेज़ में राजस्थान टेबल टेनिस संघ के पर्यवेक्षक लालसिंह साँखला व ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक जितेंद्र सिंह साँखला की मोजूदकी में सम्पन्न हुए ।
चुनाव अधिकारी प्रभुदान राव ने बताया कि टेबल टेनिस संघ के चुनाव कार्यक्रम में 10 से 15 अगस्त नॉमिनेशन फॉर्म प्रस्तुत करने की तथा प्राप्त नॉमिनेशन फ़ार्म की जॉच कार्य 17 अगस्त एवं नामांकन वापसी की अवधि 18 से 22 अगस्त रही । सभी पदो में एकल प्रक्रिया में ही प्राप्त हुए जॉच उपरान्त सभी पदो पर फॉर्म वेध पाये जाने पर समस्त पदाधिकारियों को नियमानुसार निर्विरोध निर्वाचित किए गए ।
विज्ञापन
इस चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए चिरंजीलाल दवे ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद लिए नरिंगा राम पटेल ,उपाध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र गुप्ता सपना बजाज, शैलजा माथुर तथा सचिव पद के लिए नाथू सोलंकी सयुक्त सचिव पद लिए भागीरथ गर्ग, बलवंत सिंह तुरा, व निशा कुट्टी कोषाध्यक्ष पद के लिए विकास सोलंकी एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए राजेंद्र माहेश्वरी ,मंगलसिंह बालोत, किशोर कुमार सांखला राजकुमार चौहान व रमेश सोलंकी स्पोर्ट्सपर्सन के लिए रामदास कुट्टी व नीता कुट्टी व एथलेटिकस कमिशन के लिए मुनिराज़ सिंह व सूरज सुंदेशा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।
विज्ञापन
इस अवसर पर नाथू सोलंकी ने कहा कि इस टेबल टेनिस कार्यकारिणी के सहयोग से खिलाड़ियों के नियमित प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी व जालोर में जल्द ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । इस अवसर जबर सिंह देवड़ा,गणपत सिंह बगेड़िया,रविसोलंकी,सुरेश सुंदेशा, भरत सिंह भोजाणी भवानीमहेश भट्ट ओमप्रकाश आर्य मूनसिंह राठौड़ रतन सुथार ,जोगाराम मीणा ,अंबिका प्रसाद तिवारी इंद्र सिंह राजपुरोहित, दिग्विजय सिंह दहिया, चंदन सिंह बालोत, मुकेश राजपुरोहित,मीना परमार, कल्पेश बौहरा,अविनाश परमार सौरभ सोलंकी, उत्तम परमार,सहित खेल प्रेमी मोजूद थे ।