जालोर सांसद चौधरी ने उत्तर पश्चिम रेलवे की मंडलीय समिति बैठक में लिया भाग, जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस 22977/78 का विस्तार जालोर तक करने की मांग रखी

जालोर सांसद चौधरी ने उत्तर पश्चिम रेलवे की मंडलीय समिति बैठक में लिया भाग, जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस 22977/78 का विस्तार जालोर तक करने की मांग रखी

जालोर. जालौर सिरोही के सांसद लुंबाराम चौधरी ने जयपुर में शुक्रवार को आयोजित उत्तर पश्चिम रेलवे की मंडलीय समिति बैठक में भाग लिया। सांसद चौधरी ने बैठक में जालौर सिरोही की रेलवे के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा कर निम्न मांग रखी। 

सांसद चौधरी ने कहा कि बागरा-सिरोही-स्वरूपगंज नई रेललाइन के लिए स्वीकृत फाइनल लोकेशन सर्वे को जल्द से प्रारंभ कर सिरोही जिला केन्द्र को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाए।कोरोना काल के पूर्व जयपुर से अहमदाबाद चलने वाली लोकल 54805/54806 ट्रेन को पुनः शुरू किया जाए अथवा 19735 / 19736 जयपुर से मारवाड को अहमदाबाद तक विस्तार किया जाए।

12915/12916-आश्रम एक्सप्रेस, साबरमती से दिल्ली (प्रतिदिन),12215/12216-गरीबरथ एक्सप्रेस (दिल्ली सरायरोहिल्ला से बांद्रा) - सप्ताह में 04 दिन (सोम, मंगल, गुरू, शनीवार) / (मंगल, बुध, शुक, रविवार),16507/16508 जोधपुर-बंगलौर एक्सप्रेस सप्ताह में 02 दिवस (गुरूवार, शनीवार) / (सोमवार,बुधवार),19409/19410-अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस (सप्ताह में 02 दिन) को बढाकर सप्ताह में 04 दिवस एवं पिण्डवाडा स्टेशन पर ठहराव दिया जाए, 19201/19202 नई ट्रेन अयोध्या केंट-भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस (सोमवार) / (मंगलवार),21903/21904- बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का पिण्डवाडा स्टेशन पर ठहराव दिया जाए।स्वरूपगंज स्टेशन पर निम्न ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जायेः-हरिद्वार अहमदाबाद मेल-साबरमती से ऋषिकेश आश्रम एक्सप्रेस- अहमदाबाद से दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस-21903/21904- बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस,सिरोही जिला मुख्यालय पर रेलवे टिकट बुकिंग काउण्टर को रविवार को भी खोला जाए।

 डी०एम०यू० (79437/79438,79431/79432) को फालना तक विस्तारित किया जाए। पिंड़वाडा लेवल क्रोसिंग 104 पर आर यू बी का निमार्ण कार्य प्रारंभ किया जाए। आबूरोड रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत ड्रॉईंग अनुसार एस्केलेटर (स्वचालित सीढी) का निर्माण जल्द से जल्द किया जाऐ।आबूरोड, जिला-सिरोही ने रेलवे पार्किंग एरिया में अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने हेतु रेलवे की स्वीकृति शीघ्रातिशीघ्र आबूरोड नगरपालिका को दी जाए। (नगरपालिका आबूरोड, जिला सिरोही ने रेलवे पार्किंग एरिया में अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने की स्वीकृति हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक के पास पत्र क्रमांकः ए.बी.आर./ एम.यू.एन./एस.बीएम / 2024/3371 दिनांक 03.01. 2025 के माध्यम से एक प्रस्ताव भेजा हैं,जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस 22977/78 का विस्तार जालौर तक किया जाए। सालासर ऐक्सप्रेस 22421 / 22422 तथा कामाख्या एक्सप्रेस 15623/15624 को गाँधीधाम वाया जालौर तक विस्तार किया जाए।बाडमेर-यश्वेतपुर एक्सप्रेस 14805/14806 को सातों दिन चलाया जाए।22421/22422 सालासर एक्सप्रेस एवं 22483/22482 जोधपुर गांधीधाम एक्सप्रेस दोनों कम यात्रीभार के साथ चल रही है। यदि इन दोनों गाडियों का मर्जर करके गांधीधाम से दिल्ली वाया समदडी-भीलडी नई रेल सेवा का संचालन किया जाए तो यात्रीभार बढने के साथ ही साथ जालोर जिला मुख्यालय से देश की राजधानी दिल्ली तक सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो जाऐगी।

विज्ञापन

 20625/20626 एमजीआर चैन्नई सेंट्रल-भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का जालोर जिले के मोदरान स्टेशन पर ठहराव दिया जाए। पत्रांकः 12958 दिनांक 21.08.2025 के द्वारा रेल मंत्रालय को पत्र प्रेषित किया गया। बाडमेर से जालोर होकर लम्बे समय से साधारण पैसेंजर (लोकल) ट्रेन की मांग यात्रियों द्वारा की जा रही है इस हेतु बाडमेर से भीलडी / मेहसाना तक प्रतिदिन लोकल डेमू ट्रेन का संचालन किया जाए।बाडमेर इरोड 06097/98 स्पेशल रेल सेवा का पुनः संचालन किया जाए तथा इसमे कोच संरचना में 4 जनरल के साथ स्लीपर और एसी के पर्याप्त रेल कोच रखे जाऐ।ट्रेन सं. 20483 भगत की कोठी से दादर एवं 20484-दादर से भगत की कोठी का विस्तार खातीपुरा (जयपुर) तक किया जाए। पत्रांकः 12690 दिनांक 09.06.2025 के द्वारा रेलमंत्री को पत्र प्रेषित किया गया हैं।बिशनगढ रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिया जाए। पत्रांकः 12389 दिनांक 11.03.2025 के द्वारा रेलमंत्री को पत्र प्रेषित किया गया हैं।बाकरारोड रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिया जाए एवं कम्प्यूटरीकृत रेलवे टिकट आरक्षण केन्द्र खोला जाए। पत्रांकः 12509 दिनांक 21.04.2025 के द्वारा माननीय रेलमंत्री महोदय को पत्र प्रेषित किया गया हैं। पत्रांकः 12724 दि. 17.06.2025 द्वारा डीआरएम-जोधपुर को पत्र लिखा गया।समदडी भीलडी रेलखण्ड पर मारवाड रतनपुर के रेलवे स्टेशन के समीप आर.यू. बी. का निर्माण किया जाए। पत्रांकः 12655 दि. 02.06.2025 को माननीय रेलमंत्री महोदय को पत्र प्रेषित किया गया। पत्रांकः 12261 दिनांक 15.01.2025 को मण्डल रेल प्रबंधक, जोधपुर को पत्र लिखा गया।रानीवाडा स्टेशन पर अनुक्षरण सुविधा (यथा वाशिंग / पिट लाईन लोको पायलट विश्रामालय कोच वॉटर फिलिंग सिस्टम) स्थापित किया जाए।जालौर भीनमाल स्टेशनों पर लगेज और पार्सल सुविधा पुनः शुरू किया जाए74841/42-जोधपुर-भीलडी व 14893/94 जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस को 10-12 डिब्बों के पैसेंजर रेक से संचालित किया जाए। दोनों ट्रेनों में अत्याधुनिक एवं सुविधाजनक रेलवे कोच लगाए जाऐ।मालवाडा रेलवे स्टेशन के पास अण्डर ब्रिज में से पूर्व दिशा में स्थित ढाणियों हेतु रास्ता निकाला जाए। जिला-जालोर ग्रामवासी-आखराड, ग्रा.पं.आखराड, पं.स. रानीवाडा,ग्राम दहीपुरा, तहसील-रानीवाडा, जिला-जालोर के बीच से गुजर रही रेलवे लाईन पर आवागमन हेतु वर्तमान में बंद फाटक को खुलवाया जाए एवं उक्त जगह पर आमजन को हो रही असुविधा के मध्येजनर रेलवे अण्डर पास स्वीकृत कर निर्माण। पत्रांकः 12337 दि. 12.02.2025 द्वारा डीआरएम जोधपुर को पत्र लिखा गया।रेलवे कॉसिंग फाटक संख्या सी 76 पर निर्माणाधीन आर.यू.बी. के उचित मार्ग का की निकासी की जावें। ग्रामवासियों द्वारा निर्माणाधीन आरयूबी के अनुसार बनाऐ जा रहे रास्ते को मोदरान रेलवे स्टेशन व भीमपुरा दोनों रेलवे स्टेशन जाने वाले मुख्य मार्ग की तरफ निकाले जाने हेतु निवेदन किया हैं।

पत्रांकः 12665 दि. 03.06.2025 द्वारा डीआरएम-जोधपुर को पत्र लिखा गया। नया नारणावास से धनपूर गांव जाने वाले ग्रेवल मार्ग पर रेलवे पटरीयो के नीचे अंडर ब्रिज बनवाया जाए।

ग्रामवासियों ने अवगत कराया कि नया नारणावास से धानपुर जाने वाला मार्ग बना हुआ है, किंतु वर्तमान में छोटा पुलिया होने के कारण किसानों के ट्रेक्टर व बडे साधन नहीं निकल पाते है, उक्त मार्ग पर ग्राम पंचायत नारणावास व ग्राम पंचायत भागली द्वारा ग्रेवल रोड का निर्माण किया है किंतु मार्गों के बीच रेलवे पटरियां होने से समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

पत्रांकः 12666 दि. 03.06.2025 द्वारा डीआरएम-जोधपुर को पत्र लिखा गया।औद्योगिक क्षेत्र भीनमाल हेतु बडे वाहनों के प्रवेश हेतु पोल संख्या 123/9 व 123/10 के बीच में से होते हुए 30 फिट चौडे रास्ते के साथ सीधा स्टेट हाईवे से जोडने की कार्यवाही की जावें। पत्रांकः 12860 दि. 26.07.2025 द्वारा डीआरएम-जोधपुर को पत्र लिखा गया।अमृत भारत योजना के तहत् जालौर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में गति प्रदान करे एवं कार्य शीघ्र पूरा करवाया जाए। बैठक में उत्तर पश्चिम के अजमेर एवं जोधपुर जॉन के रेलवे कर्मचारी भी मौजूद रहे।