सरियादेवी जयंती कार्यक्रम में समाजबंधुओं ने दिखाया उत्साह
सियाणा/जालोर. मारू बोड़ा पट्टा 14 गांव के सरियादेवी मंदिर चांदना में माता सरियादेवी जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बोड़ा पट्टा 14 गांव के समाज बंधुओं और मातृ शक्ति ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

विज्ञापन
जयंती महोत्सव के तहत सोमवार रात भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज बंधुओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। मंगलवार सुबह मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा शुरू हुई। इसमें सरियादेवी माता की तस्वीर के साथ रथ में बूटाराम पुत्र वरदा राम डूडसी सवार हुए। चमर डोलने का लाभ जैसाराम पुत्र सवाराम डूडसी को मिला, जबकि मंदिर को फूलों से सजाने और शोभायात्रा में पुष्प वर्षा का कार्य रामलाल पुत्र सदाराम रायपुरिया ने किया। शोभायात्रा में लड्डू प्रसाद वितरण नारायणलाल पुत्र कूपाराम द्वारा किया गया।
ढोल-धमाकों के साथ शुरू हुई यह शोभायात्रा मुख्य मार्ग से होकर गुजरी। महिलाएं मंगल गीत गाती हुई नाच रही थीं, और गुलाल व पुष्प वर्षा की जा रही थी। युवा और बुजुर्ग भी ढोल की थाप पर नाचते हुए शोभायात्रा में आगे बढ़ रहे थे। शोभायात्रा गांव के मुख्य बस स्टैंड पहुंची, जहां लोगों को लड्डू प्रसादी वितरित की गई। इसके बाद शोभायात्रा वापस मंदिर प्रांगण पहुंचकर विसर्जित हुई। इस अवसर पर भारी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे। समाज बंधुओं ने बताया कि सोमवार की भोजन प्रसादी चांदना के समाज बंधुओं द्वारा आयोजित की गई थी। माताजी और देवी-देवताओं की पोशाक मोड़ाराम पुत्र पोसाराम चांदना द्वारा ,अगले वर्ष की जयंती रायपुरिया सदाजी परिवार द्वारा आयोजित करने की घोषणा की गई।