मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर की टीम के साथ खेल सुविधाओं के विकास को लेकर चर्चा कर शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम परिसर में सुविधाओं का किया अवलोकन

मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर की टीम के साथ खेल सुविधाओं के विकास को लेकर चर्चा कर शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम परिसर में सुविधाओं का किया अवलोकन

जालोर. शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में खेल सुविधाओं के विकास व खेल गतिविधियों के लिए उन्नत ट्रेक एवं स्पोर्ट्स सुविधाओं के निर्माण को लेकर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर से जायजा लेने आई टीम के साथ चर्चा की। 

विज्ञापन

मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर से आई टीम के साथ स्टेडियम परिसर में सुविधाओं का अवलोकन किया तथा अन्तर्राष्ट्रीय खेल मानकों के अनुरूप सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक निर्माण (400 मीटर), मल्टीपरपज इन्डोर हॉल, खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम, स्टेडियम में उच्च क्षमता की फ्लड लाइट व्यवस्था, फिटनेश व जिम प्रशिक्षण केन्द्र, दर्शक दीर्घा एवं सुविधापूर्ण बैठक व्यवस्था सहित समग्र सौन्दर्यकरण व सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा कर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्टेडियम में खेल सुविधाओं का विकास होने से जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा तथा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर जालोर जिले व राज्य का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर के सहायक अभियंता मनीष बाजिया, पुखराज विराणा, गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, संदीप जोशी, बास्केटबॉल प्रशिक्षक इमरान खां, एथलेटिक्स प्रशिक्षक जोगसिंह, वुशू कोच छवि चौधरी, शारीरिक शिक्षक मूनसिंह राठौड़, नरेश कुमार व ओमप्रकाश गर्ग, गलबाराम आदि उपस्थित रहे।