वंदे मातरम् भारत माता के प्रति हमारी सर्वोच्च श्रद्धा और एकता का प्रतीक-जोगेश्वर गर्ग

वंदे मातरम् भारत माता के प्रति हमारी सर्वोच्च श्रद्धा और एकता का प्रतीक-जोगेश्वर गर्ग
  • नगर परिषद परिसर से बाइक रैली निकालकर दिया देशभक्ति का संदेश

जालोर . राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर आयोजित नगर परिषद परिसर से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।  राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के नेतृत्व में बाइक रैली अस्पताल चौराहा-हरिदेव जोशी सर्किल, वन-वे रोड़-कलेक्ट्रेट-आहोर सर्किल होते हुए शहीद स्मारक पहुँची। रैली में प्रतिभागियों ने ’वंदे मातरम्’ के नारे लगाए और देशभक्ति का संदेश दिया।

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि वन्दे मातरम् देश के नागरिकों में चेतना जगाने वाला गीत है। वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत माता के प्रति श्रद्धा, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। यह गीत हमें हमारे कर्तव्य, कर्म और कर्मभूमि के प्रति सदैव समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। 

विज्ञापन

उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि हम अपने महान सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत ’वंदे मातरम्’ भारत के स्वाधीनता आंदोलन का मूल मंत्र था। वंदे मातरम हमें अपनी सांस्कृतिक जड़ों और राष्ट्रीय अस्मिता से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत स्वतंत्रता आंदोलन की आत्मा रहा है और आज भी युवाओं को राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित करता है।

विज्ञापन

कार्यक्रम में उपस्थित नगारिकों को दैनिक जीवन में यथासंभव भारत में निर्मित वस्तुओं का ही उपयोग कर आत्मनिर्भर भारत बनाने में सहयोग देने के साथ ही दूसरों को स्वदेशी अपनाने के लिए आत्मनिर्भर भारत संकल्प दिलाया गया। वही राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। 

शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र और पुष्पमालाएं अर्पित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बाइक रैली के उपरांत रेलवे स्टेशन जालोर के पास स्थित शहीद स्मारक में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के.गावंडे सहित उपस्थितों ने शहीदों की स्मारकों पर पुष्प चक्र और पुष्पमालाएं अर्पित कर वीर सैनानियों को श्रद्धांजलि/पुष्पांजलि दी।

राष्ट्रगीत वन्दे मातरम की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि व महापुरूषों के चित्र आधारित दो दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

नगर परिषद जालोर के सभागार में आयोजित दो दिवसीय वंदे मातरम् प्रदर्शनी का राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में राष्ट्रगीत वन्दे मातरम की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका और राष्ट्रीय एकता का संदेश एवं महापुरूषों का योगदान पर आधारित चित्र लगाए गए। जिसका राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे सहित उपस्थित आमजन ने उत्साह के साथ प्रदर्शनी को देखकर इसे ऐतिहासिक एवं ज्ञानवर्धक बताया।

विज्ञापन

इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदम्बरा परमार, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक भंवरलाल परमार, नगर परिषद जालोर के आयुक्त अशोक कुमार शर्मा, रवि सोलंकी, डिम्पल सिंह, गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, मुकेश राजपुरोहित, सुरेश सुन्देशा, हीराराम देवासी, रतन सुथार, दिनेश बारोट, अशोक गुर्जर, रमेश मेघवाल, महेश भट्ट, रामेश्वर भाटी, परमवीर सिंह भाटी, लक्ष्मी कंवर, गीता बारोट, अंतिमा माथुर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कार्मिक व आमजन उपस्थित रहे।

सोमवार को वंदे मातरम्@150 कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प का होगा आयोजन

राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गीत के150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 10 नवम्बर, सोमवार को सभी सरकारी कार्यालयों में वंदे मातरम्@150 कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प का आयोजन किया जायेगा।