तीन ग्राम पंचायतों को जसवंतपुरा पंचायत समिति में जोड़ने पर नाराज भाजपा के 16 बूथ अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा

तीन ग्राम पंचायतों को जसवंतपुरा पंचायत समिति में जोड़ने पर नाराज भाजपा के 16 बूथ अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा
  • पदाधिकारी बोले सुनवाई नहीं हुई, जिलाध्यक्ष को ईमेल किया इस्तीफा

जालोर. हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन/नवसृजन किए थे, जिसके बाद कई नई ग्राम पंचायतें बनी और कई ग्राम पंचायतों को वर्तमान पंचायत समिति से हटाकर दूसरी ग्राम पंचायतों में जोड़ दिया गया ।हालांकि कई जगह ऐसे निर्णय का स्वागत किया गया तो कहीं पर नाराजगी भी देखी गई। इसी के तहत जालोर जिले के भीनमाल पंचायत समिति की तीन ग्राम पंचायतों सेरना, मोदरान व धानसा को भीनमाल पंचायत समिति से हटाकर जसवंतपुरा पंचायत समिति में शामिल किया गया, जिसका यह तीन गांवों के लोग विरोध कर रहे थे और पुनः भीनमाल पंचायत समिति में शामिल करने की मांग कर रहे हैं इसको लेकर पूर्व में भी इन पदाधिकारियों ने चेताया था। जैसा इनका दावा है, लेकिन भाजपा के पदाधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और इनकी मांग को आगे तक नहीं पहुँचाया।

विज्ञापन

ऐसे में अब मोदरान, सेरना और धानसा के पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यक्रताओं की रविवार को बैठक हुई। जिसमें नाराज 16 बूथ अध्यक्षों ने पार्टी जिलाध्यक्ष जसराज पुरोहित को अपना प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा ईमेल व व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा, साथ ही कहा कि हमारी मांग नहीं मानी गई अब इन गांवों में हम भाजपा का कोई काम नहीं होने देंगे। 

इन 16 बूथ अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा

बैठक में पांसाराम प्रजापत, अशोकसिंह जैतावत,भारताराम देवासी, खेतसिंह राठौड़, अम्रत राठी, लालसिंह राठौड़, शम्भूसिंह देवल, हरसन सैन, मांगूसिंह राठौड़, मोहनलाल तीरगर, रतनलाल देवासी, अशोक सन्त, पेलाराम, उकाराम, रामसिंह, नगसिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान.अशोकसिंह जैतावत, विक्रम कुमार,.खेतसिंह, शम्भूसिंह, अम्रत राठी, मोहनलाल तीरगर, मांगूसिंह राठौड़, हरसन सैन, रूपा राम, भारताराम, रतनलाल नारायणसिंह, अशोक सन्त, अशोकसिंह पुरोहित, मीठालाल गर्ग भैराराम बूथ अध्यक्षों ने इस्तीफा भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज पुरोहित को ईमेल व व्हाट्सएप के जरिए भेजा। 

इनका कहना है...

हमारे तीनों गांव मोदरान, धानसा व सेरना को भीनमाल पंचायत समिति में जोड़ने की मांग को लेकर कई बार हमने हमारे नेताओं तक बात पहुंचाई, यह तीन गांव बीजेपी के वोट बैंक है लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हमने इस्तीफे भेज दिए, इस संबंध में पहले भी एक बैठक कर हमारी मांग पहुंचाई थी। 

-रतनलाल, मोदरान 201 बूथ अध्यक्ष

इनका कहना है...

इस मामले में हमे कोई व्यक्तिगत किसी ने कॉल कर नहीं बताया था कि हम इस्तीफा दे रहे हैं, इन्होंने विरोध जताया था और हमने इनको आश्वासन दिया था, हमने इनकी बात को ऊपरी स्तर तक पहुंचाई और आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि इन तीन गांवों को भीनमाल पंचायत समिति में जोड़ा जाए। 

-जसराज पुरोहित, भाजपा जिलाध्यक्ष