सुन्देलाव तालाब को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाना हम सबकी जिम्मेदारी-जोगेश्वर गर्ग

- अमृत 2.0 के तहत 1.96 करोड़ की लागत से तालाब के सौन्दर्यकरण व विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न
जालोर . राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को सुन्देलाव तालाब स्थल पर अमृत 2.0 के तहत 1.96 करोड़ की लागत से सुन्देलाव तालाब के सौन्दर्यकरण व विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि सुन्देलाव तालाब का ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक है। हम सबकी यह जिम्मेदारी हैं कि हम सुन्देलाव तालाब को सुन्दर व स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी निभावें। उन्होंने भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुन्देलाव तालाब पर घाट निर्माण, सड़क सुदृढ़ीकरण व चौड़ाई कार्य, बगीचों का निर्माण आदि विकास कार्य नियत समय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किये जाने की बात कही।
विज्ञापन
मुख्य सचेतक ने उपस्थित आमजन से सुन्देलाव तालाब के विकास के लिए अपने सुझाव दिये जाने की बात की तथा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत जालोर शहर में सीवरेज कार्य के लिए 25 करोड़ की घोषणा की गई है जिसके तहत सीवरेज कार्य पूर्ण होने पर सुन्देलाव तालाब में सीवरेज का पानी जाने की समस्या का शत-प्रतिशत निस्तारण हो जायेगा। कार्यक्रम का संचालन ललित ठाकुर ने किया।
विज्ञापन
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, नगर परिषद के अधिशासी अभियंता दिलीप माथुर, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, रवि सोलंकी, प्रेमाराम देवासी,प्रकाश छाजेड़,अम्बालाल व्यास, हीराराम देवासी, गजेन्द्र सिसोदिया, अमन देवेन्द्र मेहता, सुरेश सुन्देशा,दिनेश महावर, सुरेश सोलंकी, मुकेश राजपुरोहित, सुरेश जैन,दिलीप सोलंकी, दिनेश बारोट, भागीरथ गर्ग, रतन सुथार, राजेन्द्र टांक, महेश भट्ट, नाथू सोलंकी सहित विभागीय अधिकारी व शहरवासी उपस्थित रहे।