विधायक राजपुरोहित ने आहोर-माधोपुरा सड़क डामरीकरण कार्य का निरीक्षण कर समय के लिए अधिकारियों को किया पांबद

जालोर. आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने दिवाली सीजन को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रवासियों की सुविधा हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर आहोर-माधोपुरा सड़क के डामरीकरण कार्य की शुरुआत करवाई।
विज्ञापन
विधायक राजपुरोहित ने शनिवार को निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए, ताकि दिवाली के अवसर पर क्षेत्रवासियों को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके।
विज्ञापन
विधायक राजपुरोहित के इस त्वरित निर्णय और सक्रिय पहल से क्षेत्र के लोगों में हर्ष की लहर है। ग्रामीणों एवं शहवासियों ने डामरीकरण कार्य को दिवाली से पूर्व प्रारंभ करवाने के लिए विधायक का आभार व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की।
विज्ञापन
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन शंकरलाल, एईएन कैलाश कुमार, भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। विधायक राजपुरोहित ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनकी प्राथमिकता है और प्रत्येक नागरिक को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।