बागरा में आयोजित दस दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में रोगियों का हो रहा उपचार

1 / 1

1.

जालोर । आयुर्वेद विभाग एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बागरा में आयोजित किए जा रहे शल्य चिकित्सा शिविर में लोगों का आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति काफी रूझान देखने को मिला। आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने आयोजित शिविर का निरीक्षण किया एवं उपचाररत भर्ती मरीजों से संवाद कर उनकी कुशलक्षेम पूछी एवं साथ ही उन्होंने शिविर की चिकित्सा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। 

विज्ञापन

शिविर प्रभारी डॉ. रामेश्वर प्रसाद गौतम ने बताया कि अभी तक बहिरंग रोग विभाग में 4250 रोगियों को उपचार प्रदान किया जा चुका है। शल्य चिकित्सा प्रभारी डॉ. भरत सुथार ने बताया कि अंतरंग रोग विभाग के अन्तर्गत वर्तमान में 122 रोगियों का उपचार चल रहा है। पंचकर्म चिकित्सा के अन्तर्गत डॉ. सांवलाराम सुथार एवं डॉ. नरेन्द्र परमार ने बताया कि वातजन्य व्याधियाँ जैसे संधिवात, कटिशूल, जानुशूल, गृध्रसी इत्यादि का स्नेहन, स्वेदन जानुबस्ति, कटिबस्ति, पत्रपिण्ड स्वेद, अग्निकर्म इत्यादि विधियों के द्वारा किया गया। पंचकर्म रोग विभाग में कम्पाउण्डर सोनु गुर्जर, पदमा गुर्जर, मनीष कुमार, कमल किशोर मीना ने अपनी सराहनीय सेवाएं दी। शिविर में अभी तक 260 बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक स्वर्ण प्राशन करवाया गया है। 

विज्ञापन

वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. सुभाष शर्मा ने आयुर्वेद में दोषानुसार रोगों के बारें में बताया। जिसके अन्तर्गत कफजन्य रोग यथा- कास, श्वास, मधुमेह, थायराइड, पित्तजन्य रोग यथा- अम्लपित्त, यकृतविकार, दाह एवं वातजन्य व्याधियों के बारें में बताया। शिविर में डॉ. हंसाराम माली निवासी जालोर एवं सुनिता शर्मा निवासी निम्बलाना द्वारा भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया। बैरठ सरपंच छैलसिंह राजपुरोहित ने शिविर का अवलोकन किया। शिविर में डॉ. राजेश कुमार राय, डॉ. वगताराम देवासी, डॉ. रितु मीना तथा कम्पाउण्डर जुगल मीना, मनोज मीना एवं परिचारक सुगनलाल, नरबहादुर, जतनो देवी द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई।