आहोर में माधोपुरा मुख्य मार्ग सीसी बनेगा, विधायक ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

आहोर में माधोपुरा मुख्य मार्ग सीसी बनेगा, विधायक ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

जालोर. आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने गुरुवार को माधोपुरा मुख्य मार्ग का निरीक्षण कर सड़क की दुर्दशा पर चिंता जताई। यह सड़क मात्र छह माह पूर्व ही सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई थी, लेकिन उचित ड्रेनेज व्यवस्था के अभाव और जल निकासी में कमी के चलते कुछ ही समय में सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

विज्ञापन

निरीक्षण के दौरान विधायक राजपुरोहित ने क्षेत्रीय उपखंड अधिकारी आहोर एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से चर्चा कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाले मैटेरियल का उपयोग होना चाहिए ताकि सड़क लंबे समय तक टिकाऊ रहे और नागरिकों को बार-बार परेशानी का सामना न करना पड़े।

विज्ञापन

विधायक राजपुरोहित ने बताया कि आहोर-जोधपुर चौराहे से माधोपुरा तक का मुख्य मार्ग अब सीसी रोड के रूप में पुनः निर्मित किया जाएगा, जिसका कार्य बहुत जल्द शुरू करवाया जाएगा। इस दौरान आमजन की समस्याएं सुनते हुए विधायक ने उन्हें भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की विकास योजनाओं को लेकर वे सदैव तत्पर हैं और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले इस सम्बंध में कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग की थी।

विज्ञापन