बागरा में संतुलन बिगड़ने से बस पलटी, बड़ा हादसा टला

बागरा में संतुलन बिगड़ने से बस पलटी, बड़ा हादसा टला

देवेन्द्रराज सुथार / बागरा. बागरा कस्बे में बस स्टैंड के पास गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। सुरत से आ रही एक निजी ट्रेवल्स की बस, जो सिरोही-भीनमाल की ओर जा रही थी, तालाब किनारे सड़क के पास बने गड्ढों में संतुलन बिगड़ने के कारण पलट गई।

बस में करीब 15 सवारियां थीं, जिन्हें मामूली चोटें आईं। हादसे की आवाज सुनकर पास के दुकानदार – जालम सिंह सिंधल, सकाराम राव, भीमाराम मेधवाल, अमित कुमार सहित कई लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

विज्ञापन

बताया गया कि बस जिस स्थान पर पलटी, उससे करीब 10 फीट की दूरी पर बिजली की एक बड़ी डीपी लगी हुई थी, जिसमें ऊपर 11 केवी की लाइन और नीचे दो ट्रांसफार्मर सक्रिय थे। समय रहते बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

विज्ञापन

घटना की सूचना मिलते ही बागरा पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था संभाली। लगभग एक घंटे बाद क्रेन बुलाकर बस को सीधा किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए थे।

विज्ञापन