पदौन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन ने ज्ञापन दिया

पदौन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन ने ज्ञापन दिया

जालोर. जालोर में राजस्थान पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन ने बुधवार को प्रदेशव्यापी आव्हान् पर जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला प्रमुख जिला परिषद, जालोर को पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

विज्ञापन

जिलाध्यक्ष राजेश भटनागर ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा अनुसार कैडर रिव्यू, समयबद्ध पदौन्नतियां, कार्मिकों के जॉब चार्ज निर्धारण एवं 2013 के कनिष्ठ सहायकों की फेक शिकायत के आधार पर की जा रही जांच कर कार्मिकों को परेशान करने सम्बंधी आदेश वापिस लेने, संगठन के प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ दमनात्मक कार्यवाही वापिस लेने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। अगर समय रहते इन पर कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूरन प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर आन्दोलन की राह पकड़नी पड़ेगी।

विज्ञापन

इस मौके मंत्रालयिक संवर्ग के छगनलाल मीना, उगमसिंह बालावत, विनय व्यास, रामेश्वर जीनगर, चम्पालाल प्रजापत, शान्तिलाल, भगतसिंह, अशोक कुमार वैष्णव, रोहित व्यास, प्रकाश सोलंकी, कान्तिलाल, रमेश, महेन्द्र कुमार, वनेसिंह, देवीलाल, पप्पाराम, अंजु गोस्वामी, योगेश्वरसिंह समेत कई मंत्रालयिक कर्मचारी मौजूद रहे।

विज्ञापन