जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग, राजस्थान के निदेशक मुहम्मद जुनैद की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान व प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के संबंध में जोधपुर संभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
- बैठक में जलग्रहण विकास व भू संरक्षण के कार्यों की हुई जिलेवार समीक्षा
जालोर. जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग राजस्थान जयपुर के निदेशक मुहम्मद जुनैद की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जालोर सहित पाली, सिरोही, बालोतरा व बाड़मेर जिलों में मुख्यमंत्री जल स्वावम्बलन अभियान 2.0 एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के अभियन्ता के साथ विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

विज्ञापन
बैठक में जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण राजस्थान जयपुर के निदेशक मुहम्मद जुनैद ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के कार्यों की आंकड़ों वार प्रगति की जानकारी लेते हुए फार्म पोंड निर्माण, वृक्षारोपण आदि कार्यों सहित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत स्प्रिंकलर, मिनी स्प्रिंकलर एवं पाइपलाइन वितरण योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पंचायती राज, वन, वाटरशेड, जल संसाधन, कृषि, उद्यानिकी सहित विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण को 15 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निदेशक ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के तृतीय चरण के तहत प्री-सर्वे कार्य करते हुए विशेष कार्ययोजना बनाकर आगामी अप्रेल माह में कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत प्रगतिरत एन.आर.एम कार्यों की विभागवार जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण जोधपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता भागीरथ विश्नोई, संयुक्त निदेशक टी.पी सिंह, उप निदेशक अमित पाठक, अधीक्षण अभियंता लक्ष्मण सिंह सान्दू सहित विभाग के अधिशासी, सहायक एवं कनिष्ठ अभियन्ता उपस्थित रहे।