जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण के निदेशक ने चारागाह एवं खड़ीन व एनिकट कार्यों का किया निरीक्षण
- सेलड़ी चारागाह में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
जालोर । जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण राजस्थान जयपुर के निदेशक मुहम्मद जुनैद ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 के अंतर्गत चारागाह एवं खड़ीन व एनिकट कार्यों का निरीक्षण किया। जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण राजस्थान जयपुर के निदेशक मुहम्मद जुनैद ने शनिवार को आहोर पंचायत समिति की बांकली ग्राम पंचायत के सेलड़ी ग्राम में 4 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 5 हैक्टेयर भूमि में 11 लाख की राशि से स्वीकृत चारागाह में लगाए गए 2 हजार पौधारोपण कार्य की सराहना करते हुए जलग्रहण पुनरूत्थान योजना में इस चारागाह के पास 5 हैक्टेयर भूमि में ऐसा ही चारागाह स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने चारागाह में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

विज्ञापन
निदेशक ने वेडिया में पक्का चैम डेम व सिराणा में खड़ीन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने वेडिया में एनिकट निर्माण कार्य में कच्चे बांध का शीघ्र निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आईपुरा ग्राम पंचायत के सिराणा ग्राम में खड़ीन निर्माण कार्य को काश्तकारों के लिए उपयोगी बताते हुए मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत के प्रशासक व ग्रामवासियों से जलग्रहण विकास कार्यों से किसानों की उपज में हुई वृद्धि व कुंओं के जल स्तर में बढ़ोतरी आदि के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण जोधपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता भागीरथ विश्नोई, संयुक्त निदेशक टी.पी सिंह, उप निदेशक अमित पाठक, अधीक्षण अभियंता लक्ष्मण सिंह सान्दू सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।