कॉलोनियों में जमा गन्दे पानी को लेकर नगरपरिषद के विरुद्ध लोगों ने जताया आक्रोश

जालोर. शहर में सुन्देलाव तालाब के ओवरफ्लो क्षेत्र की कॉलोनियों में गंदे पानी का जमाव होने के कारण लोगों की बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर शुक्रवार को लोगों ने नगरपरिषद के विरुद्ध आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया।शिव सेना (यूबीटी) जालोर जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित के नेतृत्व में सामतीपुरा रोड पर निजी स्कूल के पास कॉलोनीवासियों के साथ धरना देकर रास्ता जाम किया गया।
विज्ञापन
धरने की सूचना पर जालोर नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर मौके पर पहुंचे व प्रभावित कॉलोनियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि रविवार शाम तक सभी प्रभावित कॉलोनियों से पानी की निकासी कर दी जाएगी। उनके आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।
विज्ञापन
इस अवसर पर जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जालोर नगर परिषद में विकास हेतु जो राशि आती है उसमें बड़ा भ्रष्टाचार व्याप्त है। इसके कारण जो भी कार्य होते हैं, वे घटिया क्वॉलिटी के बनते हैं और जल्दी टूट-फूट जाते हैं। इसका ताज़ा उदाहरण जालोर की सीवरेज लाइन है, जो थोड़े समय में ही पूरी तरह से नाकाम साबित हो गई है। इस दौरान मिश्रीमल परिहार, पूनमाराम, रामसिंह राव, कैलाश माली, जेठमल सोलंकी, कुलदीप सुंदेशा, कालूराम, विमलादेवी, माफियादेवी, राधादेवी, कांतादेवी, रेखादेवी, शारदादेवी, सुकीदेवी, शांतादेवी आदि मौजूद रहे।