जालोर जिले के 104 भामाशाहों व 39 प्रेरकों का किया सम्मान

जालोर जिले के 104 भामाशाहों व 39 प्रेरकों का किया सम्मान
  • 29वें जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

जालोर. जिले में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले भामाशाहों और प्रेरकों के सम्मान में शनिवार को 29वां जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) जालोर के सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रमुख राजेश राणा, अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी गंगा कलावंत, कलावंत जिला शिक्षाधिकारी मुख्यालय माशि भंवरलाल परमार व डाइट प्रधानाचार्य भेराराम उपस्थित रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर समारोह की शुरूआत की।

      समारोह में जिला प्रमुख राजेश राणा ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में दान करना पुण्य का कार्य है। उन्होंने सभी से शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने का आह्वान किया। 

विज्ञापन

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने कहा कि शिक्षा में जनसहयोग से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। उन्होंने भामाशाहों और प्रेरकों के योगदान की सराहना की और अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने की अपील की। जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने कहा कि अत्याचार की जड़ नशा है। नशा स्वास्थ्य के साथ आर्थिक और सामाजिक नुकसान करता है। नशे की प्रवृत्ति रोकने में आमजन की भागीदारी जरूरी है। नशा जीवन को नष्ट करता है। 

जिला शिक्षा अधिकारी भंवरलाल परमार ने कहा कि भामाशाह राजस्थान की शिक्षा को ऊंचाई देना चाहते हैं। उन्होंने करोड़ों रुपए का सहयोग किया है। इससे शिक्षा का वातावरण बेहतर हुआ है। जालोर अब शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

विज्ञापन

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्राशि,जालोर मुनेश कुमार मीना ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों से चयनित 104 भामाशाहों और 39 प्रेरकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। इन भामाशाहों ने विद्यालय निर्माण में संसाधनों की उपलब्धता और विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आर्थिक सहयोग दिया। प्रेरकों ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता और नवाचारों से अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सभी भामाशाहों और प्रेरकों का आभार जताते हुए कहा कि शिक्षा में भामाशाहों की भागीदारी एक मिसाल है। कार्यक्रम का संचालन ललित ठाकुर व विरदाराम ने किया।

      इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल परिहार, सायला मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लहरीराम माली, एडीपीसी ईश्वरसिंह, एसीबीईओ रमेशचंद खोरवाल, कार्यक्रम अधिकारी हिंगलाज दान, खुशाल सोलंकी, बाबूसिंह, अविनाश भारती, दिलीप विश्नोई, रमेश कुमार, महेंद्र कुमार मीणा, हेमराज वर्मा, करणसिंह, लादूराम, इन्द्रसिंह, मुकेश सुन्देशा, दिलीप कुमार, अजित सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।