कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर जालोर के न्यायालयों के कर्मचारी रहे सामूहिक अवकाश पर 

कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर जालोर के न्यायालयों के कर्मचारी रहे सामूहिक अवकाश पर 

जालोर. राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले के न्यायिक कर्मचारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी सोमवार से सामूहिक अवकाश पर रहे। जिला मुख्यालय पर न्यायालय परिसर में सोमवार को कर्मचारी एकत्र हुए और सामूहिक अवकाश पर रहे।

विज्ञापन

इस दौरान कर्मचारियों ने धरना दिया और नारेबाजी कर केडर पुनर्गठन की मांग की। जिला न्यायिक कर्मचारी संघ जालोर के अध्यक्ष जैसाराम राठौड़ ने बताया कि अधिनस्थ न्यायालयों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पद स्थापित कर्मचारियों के कैडर पुनर्गठन के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय की ओर से प्रस्ताव बनाकर अनुमोदन कर राज्य सरकार को भेजा जा चुका है, लेकिन सरकार इसकी पालना नहीं कर रही है।

विज्ञापन

इसको लेकर न्यायिक कर्मचारियों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों के पदों के पुनर्गठन की मांग को लेकर न्यायिक कर्मचारी उच्च न्यायालय के सम्मान में सरकार के विरोध में कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर चल रहे है। जालोर जिले के न्यायालयों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुका विधिक सेवा समितियों के कर्मचारी भी सोमवार से सामूहिक अवकाश पर है।

विज्ञापन

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की ओर से लंबे समय से मांग करने के बावजूद भी सरकार कर्मचारियों के केडर का पुनर्गठन नहीं कर रहे हैं, इसलिए कर्मचारी अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर है। सोमवार से कर्मचारी अनिश्चितकालीन अवकाश पर है। इस दौरान जैसाराम राठौड़, मुरालीलाल अवस्थी, अरविंद कुमार दवे, अशोक शर्मा, महेंद्र कुमार परिहार, प्रदीप भारती, प्रकाश गहलोत, जगदीश प्रसाद चौहान, इमरानअी, महेंद्र कुमार, आजादअली, सुरेश कुमार, मुकुल सुथार, शक्तिसिंह, भरत कुमार मेघवाल, नगाराम, थानाराम मीणा, राजाराम, नाहिदअली, शाहरूख अली, वेनाराम मीणा, मोतीलाल, भरत शर्मा, दीपक शर्मा, ताहिरअली, ईश्वरलाल, मोम्मद इंसाफ, सुमन मीणा, नलिनी भाटी, इंद्रा कुमारी, ज्योति लोहरा, ममता, गायत्री सहित समस्त न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे।