जालोर जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग - मूंगफली खरीद प्रारम्भ
जालोर .जिले में किसानों की उपज मूंग-मूंगफली समर्थन मूल्य पर खरीद 24 नवम्बर 2025 से प्रारम्भ हो गई है। उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियों जालोर सुनील वीरमान ने बताया कि जिले की कय-विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से मूंग हेतु 1830 व मूंगफली हेतु 6740 किसानों द्वारा पंजीयन करवाया गया है। किसान अपनी उपज बैचान हेतु आधार कार्ड, जनआधार, गिरदावरी व, बैंक पासवैक अपने नजदिकी ई-मित्र से राजफैड ओपीआर पोर्टल से आनलाईन पंजीयन करवा सकते है।

विज्ञापन
उन्होंने बताया कि राजफैड द्वारा खरीद केन्द्रवार पंजीकृत किसानों के खरीद हेतु पंजीयन मोबाईल नम्बर पर प्राथमिकता से खरीद दिनांक के संदेश भेजे जा रहे है जिन किसानों को संदेश प्राप्त हो रहे हैं वे किसान नियत दिनांक को संबंधित खरीद केन्द्र पर जा कर गुणवत्तायुक्त एफ.ए.क्यू. जिन्स की तुलाई करवा सकते हैं। यदि नियत दिनांक को तुलाई नहीं होती तो नियत दिनांक से 10 दिन में तुलाई के लिए खरीद केन्द्र पर ले जाई जा सकती है।

विज्ञापन
उन्होंने बताया कि मूंग की समर्थन मूल्य दर 8768/ प्रति क्विंटल व मूंगफली 7263 रू प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जा रही है। मूंग तुलाई हेतु आहोर 1403, जालोर 98 व भीनमाल 129 किसानों ने पंजीयन करवाया है एवं मूगफली तुलाई हेतु रानीवाड़ा 3442 सांचोर 2934 भीनमाल 353 किसानों ने पंजीयन करवाया है। किसानों को तुलाई दिनांक आवंटित की जा रही ह। तुलाई हेतु किसान अपनी उपज गुणवत्तायुक्त निर्धारित मापदण्डनुसार एवं आवश्यक मूल दस्तावेज सहित उपज तुलाई हेतु संबंधित खरीद केन्द्र में ले जाकर तुलाई करवा सकते हैं जिसका भुगतान समिति द्वारा 7 से 10 दिवस में आनलाईन खाते में होगा।