युवा शक्ति ही आत्मनिर्भर भारत का आधार-भाटी
जालोर. जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हॉल में मंगलवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश मंत्री आईदानसिंह भाटी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वदेशी उद्यमों को अपनाकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था व समाज को नई दिशा देने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ। उन्होंने कहा— “युवा शक्ति ही आत्मनिर्भर भारत का आधार है।” जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित ने कहा कि संगठन युवाओं को अवसर प्रदान करने, उनके कौशल को निखारने और रोजगार के नए मार्ग उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने युवाओं से सकारात्मक सोच, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के भाव को अपनाने की प्रेरणा दी।

विज्ञापन
जिला संगठन प्रभारी महेंद्र बोहरा ने आधुनिक तकनीक, नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि “युवा जब ठान लेते हैं, तो देश की दिशा और दशा बदल जाती है।” पूर्व जिलाध्यक्ष रवींद्रसिंह बालावत ने युवाओं को राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “युवा राष्ट्र की असली ताकत हैं, जिन्हें सही मार्गदर्शन मिले तो वे चमत्कार कर सकते हैं।” आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि विकास की प्रत्येक नीति के केंद्र में युवा हैं। उन्होंने ग्रामीण उद्यमिता, पारंपरिक व्यवसाय तथा नवाचार अपनाने पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक परमवीर सिंह भाटी एवं भवानीसिंह देता ने किया।

विज्ञापन
इस अवसर पर भूपेंद्र देवासी, जैसलमेर जिलाध्यक्ष दलपतसिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता मंगलसिंह सिराणा, जिला महामंत्री गजेन्द्रसिंह सिसोदिया, बंशीलाल सुथार, जिला उपाध्यक्ष उदयसिंह दादल, मुकेश राजपुरोहित, जिला मंत्री गोपालसिंह, महेंद्र सोलंकी, गीता बारोट, मन की बात कार्यक्रम जिलासंयोजक एडवोकेट सुरेश सोलंकी,जिला प्रवक्ता दिनेश महावर, उर्मिला दर्जी, अंजना भट्ट, जिला मीडिया प्रभारी अंबालाल व्यास, कार्यालय मंत्री डिंपल सिंह, नगर अध्यक्ष भाजपा रवि सोलंकी, जिला परिषद सदस्य हरदानराम बिश्नोई, नाथूसिंह, भवानीसिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, युवा, छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।