एसआईआर सिर्फ वोटर लिस्ट का नवीनीकरण नहीं, एक राजनीतिक युद्ध है - राजपुरोहित
- आहोर में कांग्रेस का बीएलए प्रशिक्षण संपन्न
जालोर. आहोर उपखंड मुख्यालय पर स्थित चौधरी समाज छात्रावास में विधानसभा क्षेत्र आहोर के भाद्राजून व आहोर ब्लॉक की बीएलए प्रशिक्षण बैठक विधानसभा प्रभारी डॉ. संजीव राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को बीएलए प्रशिक्षण को लेकर जानकारी दी गई। बैठक में राजपुरोहित ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा प्रस्तावित एसआईआर की प्रक्रिया सिर्फ वोटर लिस्ट का नवीनीकरण नहीं, यह एक राजनीतिक युद्ध है। हमारा मुख्य उद्देश्य गरीबों वंचितों, हासिये पर बैठे समुदाय और कांग्रेस के पारंपरिक समर्थकों के वोटों को एक सोची समझी साजिश के तहत काटने से बचाना है।

जिलाध्यक्ष भंवरलाल चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग इस प्रक्रिया को विशेष गहन पुनरीक्षण कह रहा है जो एक सामान्य प्रशासनिक कार्य लगता है, लेकिन हम सब का काम सिर्फ फार्म भरवाना नहीं है बल्कि लोकतंत्र के सबसे पवित्र अधिकार यानि वोट के अधिकार की रक्षा करना है। सरोज चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया के अनुसार हर मौजूद वोटर का नाम 2002 में हुए पिछले एसआईआर की वोटर लिस्ट से मिलाया जाएगा, जिन मतदाताओं का डाटा इस साल की पुरानी सूची में मेल नहीं खाएगा उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा और अपनी पात्रता साबित करने के लिए सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा। यह प्रक्रिया लाखों वास्तविक भारतीय नागरिकों के लिए एक बड़ी बाधा है। विशेष कर प्रवासी मजदूर और घुमंतु समुदाय जो समय-समय पर काम या जीवन यापन के लिए स्थान बदलते रहते हैं। महिलाएं जिनके शादी के बाद नाम और पता बदल जाता है और युवा मतदाता जिनका नाम 2002 की सूची में नहीं था। हमें याद रखना है कि यह प्रक्रिया प्रशासनिक त्रुटि की आड़ में हमारे वोटों को व्यवस्थित रूप से काटने का एक शक्तिशाली हथियार बन सकती है। जिसे हमें रोकना है।

विज्ञापन
सवाराम पटेल ने कहा कि हमारा मुख्य काम बीएलओ के संपर्क में रहे और उसके दौरे के बारे में जानकारी रखें। अपने बूथ के मतदाताओं को परिगणना प्रपत्र सही-सही भरने में मदद करें। मतदाताओं को याद दिलाए कि इस चरण में बीएलओ को कोई दस्तावेज नहीं देना है। अगर बीएलओ किसी घर पर नहीं जाता है तो उस परिवार को प्रपत्र दिलवाने में मदद करें। इस दौरान नोरवा, नीलकंठ, भोरड़ा, बिजली, कुंवारडा, मीठडी, निंबला और पावटा सहित कई गांवों में बीएलए की समस्याओं के बारे में नायाब तहसीलदार से मिलकर बातचीत की। इससे पहले मंडल अध्यक्ष भाद्राजून कालूराम मेघवाल के निधन पर मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

विज्ञापन
इस दौरान प्रदेश महासचिव उमसिंह चांदराई, जिला उपाध्यक्ष आमसिंह परिहार, ब्लॉक अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह, गलबाराम मीणा, मंडल अध्यक्ष पीरसिंह बालोत, जोगेंद्रसिंह, छोगाराम चौधरी, प्रकाश सिंह, हस्तीमल सुथार,नगर अध्यक्ष भंवरलाल छीपा, वरिष्ठ कांग्रेसी सोनाराम मेघवाल, बस्तीमल चौहान , पन्नाराम चौधरी, रणछोड़राम मेघवाल,मघाराम, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल चौधरी, गणपत शर्मा, भरतसिंह राजपुरोहित, बालूसिंह राजपुरोहित, शंकर चौधरी,हनसिंह, जवानाराम नारायण सिंह, दिनेश सांकरणा, हरिश राव,उदयराज, कानाराम सिंघल,भरतसिंह मंडला,मकराराम, गणपतसिंह ,इन्द्र कुमार, कर्मवीर,थानाराम,ईश्वर,आदाराम, हिम्मताराम, रामचंद्र,भागीरथ, सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।