जिला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही पेयजल आपूर्ति को लेकर हुई चर्चा

जालोर .जिला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक जिला प्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद सभा भवन में आयोजित की गई।
विशेष बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-चतुर्थ के तहत ऑल वेदर रोड कनेक्टिविटी के लिए डी.आर.आर.पी. केन्डीडेट रोड एवं सी.यू.सी.पी.एल. के विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया।
विज्ञापन
बैठक में पेयजल व विद्युत संबंधित शिकायतों के निस्तारण एवं ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही पेयजल आपूर्ति को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में जल जीवन मिशन के तहत डी.आर., एफ.आर., ई.आर. सीलू-जैसला-भाटकी प्रोजेक्ट के तहत जल कनेक्शनों की प्रगति तथा जोड़े गए जल कनेक्शनों में पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने, कनेक्शन जोड़ने की गति बढ़ाकर प्रत्येक घर को जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन से जोड़े जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
विज्ञापन
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, जालोर प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजौरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई सहित जनप्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।