पूर्व सांसद पटेल ने चक्रवात व अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों व ग्रामीणों से मुलाकात की

पूर्व सांसद पटेल ने चक्रवात व अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों व ग्रामीणों से मुलाकात की

जालोर. जालोर-सिरोही पूर्व सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र सांचौर के रघुनाथपुरा, बावरला, बिछावाड़ी, नलधरा, सरवाना जानवी, गलीफ़ा, हाड़ेचा, आमली सहित नेहड़ क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चक्रवाती तूफान व अतिवृष्टि से किसानों द्वारा बोई गई खरीफ़ फसलों को हुए भारी नुकसान का जायजा लिया और किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं एवं अतिवृष्टि के कारण सरवाना गौशाला में गोवंश की अकाल मृत्यु की सूचना पर पटेल ने मौके पर पहुँचकर गोसेवकों से भी वार्ता की। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर तत्काल राहत एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

दौरे के दौरान देवजी पटेल ने बाढ़ग्रस्त ढाणियों व गांवों में पहुँचकर प्रभावित ग्रामीणों की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को किसानों के बीमा क्लेम व अनुदान दिलवाने हेतु विशेष गिरदावरी शीघ्र करवाने की सलाह दी। साथ ही बाढ़ से बंद हुए रास्तों को तुरंत खोला जाए। प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुचारू की जाए। बाढ़ में फंसे लोगों को तुरंत रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। इसके उपरांत पटेल ने सरवाना स्थित जय श्री भोले मुलेश्वर गौशाला का दौरा कर गोवंश की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने गोसेवकों व महंत पूनमाराम महाराज के साथ बैठक कर बीमार गौमाताओं के उपचार एवं बेहतर प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की।

विज्ञापन 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अर्जुनसिंह सरवाना, बावरला सरपंच रायसिंह चौधरी, जोगाराम पुरोहित, अमराराम देवासी डभाल, भाटकी सरपंच सेंधराम लोहार, भैरसिंह हाड़ेचा, अर्जुन सिंह, रमेश बोस, अरुण कुमार, जवानाराम देवासी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।