मुख्यमंत्री शर्मा को सिरोही दौरे पर रानीवाड़ा विधायक देवासी ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा पत्र

मुख्यमंत्री शर्मा को सिरोही दौरे पर रानीवाड़ा विधायक देवासी ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा पत्र

जालोर. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सिरोही दौरे के दौरान रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने हवाई पट्टी पर उनसे मुलाकात कर अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े जनहित के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों एवं समस्याओं के समाधान तथा आगामी बजट में आवश्यक घोषणाएँ शामिल करने को लेकर पत्र सौंपा।

विधायक देवासी ने पत्र के माध्यम से क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने जल जीवन मिशन (डीआर एवं ईआर) परियोजना में हुई अनियमितताओं के कारण क्षेत्र में बिगड़ी पेयजल व्यवस्था को शीघ्र सुचारू करने तथा इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय समिति से जांच कराने की मांग रखी।

साथ ही देवासी ने विधानसभा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने तथा पूर्व बजट घोषणा के अंतर्गत प्रस्तावित सांचौर–आबू रोड (वाया रानीवाड़ा–मंडार) सड़क की डीपीआर पूर्ण कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की। विशेष रूप से रानीवाड़ा से सांचौर तक की सड़क को अत्यंत जर्जर हुई है उसकी तत्काल मरम्मत कराने को कहा। इसके अतिरिक्त सिरोही–सांचौर मार्ग (वाया रामसीन, भीनमाल, करड़ा) को मेगा हाईवे में शामिल करने की मांग भी की गई।

विज्ञापन

देवासी ने सुंधा माता (जसवंतपुरा) वन क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ धार्मिक पर्यटकों हेतु भालू सफारी शुरू करने, किसानों द्वारा लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर दिए गए ज्ञापनों का शीघ्र निस्तारण करने तथा नर्मदा नहर सांचौर के ओवरफ्लो पानी को रानीवाड़ा, सरनाऊ एवं जसवंतपुरा क्षेत्र के बांधों व तालाबों में पहुंचाने हेतु योजना बनाने की मांग रखी।

उन्होंने सरनाऊ व करड़ा में उप-तहसील खोलने, साथ ही सरनाऊ/सांकड़ क्षेत्र में पुलिस थाना स्थापित करने तथा क्षेत्र में बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए रानीवाड़ा या सरनाऊ में एनडीपीएस मामलों हेतु विशेष पुलिस थाना खोलने की आवश्यकता जताई।

इसके अलावा विधायक ने रानीवाड़ा में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा घोषित खेल स्टेडियम का कार्य शीघ्र शुरू करने, जसवंतपुरा व रानीवाड़ा क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों को टीएसपी क्षेत्र में शामिल करने तथा जनजातीय विकास योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की।

देवासी ने रामसीन, सरवाणा एवं सेड़वा क्षेत्रों में निष्क्रमणीय/देवनारायण पशुपालक आवासीय विद्यालय खोलने की मांग रखी। साथ ही विधायक देवासी ने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं शामिल करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा। विधायक रतन देवासी ने मुख्यमंत्री से जनहित से जुड़े इन सभी मुद्दों पर शीघ्र निर्णय लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया।