आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित अमेरिका में बताएंगे अपनी हेलमेट वितरण योजना का अनुभव

जालोर. अमेरिका के बॉस्टन शहर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में जालोर जिले के आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित भी भाग लेंगे। आहोर से लगातार दूसरी बार भाजपा से विधायक बने छगनसिंह राजपुरोहित इस सम्मेलन में उनकी ओर से आहोर विधानसभा क्षेत्र में शुरू किए गए हेलमेट वितरण योजना के अनुभव साझा करेंगे।
विज्ञापन
उन्होंने डीडीटी पोर्टल को बताया कि उनका लक्ष्य है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट का नहीं हो, इसके लिए खुद विधायक ने क्षेत्र में पांच हजार हेलमेट वितरित किये हैं। और भी आगामी समय में वितरित किये जायेंगे। इससे युवाओं में काफी बदलाव भी आया। विधायक ने बताया कि इसके अलावा पानी, बिजली व चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर जिस प्रकार के कार्य अनुभव रहे वे सम्मेलन में साझा करेंगे। साथ ही अन्य विधायकों से अनुभव प्राप्त करेंगे।
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि अमेरिका के बोस्टन में यह सम्मेलन शुरू हो चुका है, भारत के 130 विधायक इसमें भाग ले रहे हैं, राजस्थान के भी 10 विधायक इसमें शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 1 अगस्त को यहां से रवाना होंगे, 4 से 6 अगस्त तक सम्मेलन में भाग लेंगे। जनप्रतिनिधि के रूप में वैश्विक पटल पर भाग लेने के लिए इनका पहला दौरा है।
विज्ञापन