हरियाली तीज पर जिला स्तरीय वन महोत्सव के तहत भूति गांव में लगाए 1000 पौधे

हरियाली तीज पर जिला स्तरीय वन महोत्सव के तहत भूति गांव में लगाए 1000 पौधे

जालोर. जिला प्रशासन एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान (हरियालो राजस्थान-एक पेड़ माँ के नाम) के तहत रविवार को हरियाली तीज के अवसर पर 76वाँ जिला स्तरीय वन महोत्सव आहोर तहसील के भूति ग्राम में आयोजित हुआ। 

 जिला स्तरीय वन महोत्सव के तहत भूति ग्राम में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे व जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव सहित राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगभग 1000 पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

विज्ञापन

 कार्यक्रम में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन के अनुसार मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत वृहद् स्तर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वातावरण में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने एवं ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए हमें अधिकाधिक वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल कर पर्यावरण संरक्षण करना होगा। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।

विज्ञापन

हरियाली तीज पर जिलेभर में लगाए गए 4 लाख पौधे

उप वन संरक्षण जयदेवसिंह चारण ने हरियालो राजस्थान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिला स्तरीय वन महोत्सव के तहत रविवार को भूति ग्राम में 1 हजार पौधे लगाये जाने के साथ ही जिले में कुल 4 लाख पौधे लगाए गए। पौधारोपण के साथ ही हरियालो राजस्थान एप पर पौधों की जियो टैगिंग की गई। 

ड्रोन द्वारा भूति की पहाड़ी पर किया गया बीजों का छिड़काव

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे व जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव व उप वन संरक्षक जयदेवसिंह चारण सहित स्थानीय ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय वन महोत्सव में भूति ग्राम में बनाई गई वाटिका में 1 हजार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। भूति ग्राम स्थित पहाड़ी को हरा-भरा बनाने के लिए ड्रोन के माध्यम से बीजों का छिड़काव किया गया। 

विज्ञापन

इस अवसर पर आहोर उपखण्ड अधिकारी सांवरमल रैगर, विकास अधिकारी बाबुसिंह राजपुरोहित, खनि अभियंता नरेन्द्र कुमार, भूति ग्राम पंचायत की प्रशासक श्रीमती जशोदा देवासी, सहायक वन संरक्षक भंवरसिंह सोढ़ा, रेंजर भागीरथसिंह, पंचायत समति सदस्य सहजो बाई देवासी, लाखाराम देवासी, भंवरसिंह खींची, ईश्वरसिंह थुम्बा, अमरसिंह, सहित ग्रामीण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।