नकल की रोकथाम एवं पारदर्शिता पूर्ण परीक्षाओं का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की प्राथमिकता -मेजर जनरल आलोक राज

नकल की रोकथाम एवं पारदर्शिता पूर्ण परीक्षाओं का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की प्राथमिकता -मेजर जनरल आलोक राज
  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने जिले में आगामी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर ली समीक्षा बैठक

जालोर . राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज की अध्यक्षता में आगामी 2 नवम्बर को आयोजित होने वाली ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा-2025 की पूर्व तैयारियों तथा अन्य परीक्षाओं के आयोजन को लेकर विभागीय अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर समीक्षा की। 

विज्ञापन

बैठक में उन्होंने बताया कि नकल की रोकथाम एवं निष्पक्ष शुचिता पूर्ण परीक्षाओं का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की प्राथमिकता है। उन्होंने परीक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, बायोमैट्रिक जाँच, मेटल डिटेक्टर जांच व फ्रिस्किंग सहित नकल रोकथाम के लिए सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में परीक्षाओं के निष्पक्ष, पारदर्शी व सफल आयोजन के दृष्टिगत बोर्ड द्वारा किए जा रहे नवाचार एवं सुरक्षा उपायों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।  बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा-2025 की तैयारियों को लेकर अवगत करवाया। 

विज्ञापन

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई, जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक गौतम जैन, कोषाधिकारी भूपेन्द्र मकवाना, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी मुनेश मीना, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक भंवरलाल परमार सहित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।