जालोर शहर में स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था और सीवरेज प्रणाली की समस्याओं का समाधान करने के लिए नगर परिषद आयुक्त शर्मा ने शहर का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
जालोर . नगर परिषद जालोरके आयुक्त आशोक कुमार शर्मा ने सोमवार को जालोर शहर का भ्रमण कर साफ-सफाई, सड़क व प्रकाश व्यवस्था और सीवरेज प्रणाली की स्थिति का जायजा लिया।

विज्ञापन
उन्होंने भ्रमण के दौरान शहर में सीवरेज लीकेज, टूटे मैनहोल ढक्कन, खराब स्ट्रीट लाइट्स और स्वच्छता से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से देखा। भ्रमण के उपरांत आयुक्त ने तकनीकी अधिकारियों को इन समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए सख्त निर्देश जारी किए, ताकि आमजन को हो रही असुविधाओं का शीघ्र निवारण हो और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित हो। सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने नियमित सफाई कराने एवं कचरा संग्रहण प्रणाली के उन्नयन और जल जमाव रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जालोर शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। संबंधित जोन के सफाई निरीक्षक एवं जमादार इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, अन्यथा जवाबदेही तय की जाएगी। रोड़ लाईट व्यवस्था के संबंध में उन्होंने संबंधित फर्म के प्रतिनिधि को रोशनी व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के लिए पाबंद किया।

विज्ञापन
नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा ने शहरवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान में सहयोग करें और किसी भी शिकायत के लिए नगर परिषद के हेल्पलाइन नंबर 02973-222270 पर संपर्क कर सकते हैं।