जालोर जिले के 793 गांवों के नल कनेक्शन का कार्य 50 फीसदी तक पूरा हो पाया
- जिले के घरों में कुल 3,17,283 नल कनेक्शन दिये जाने प्रस्तावित है। इसमें वृहद परियोजना अंतर्गत 3,03,982 लक्ष्य की तुलना में 1,44,314 तथा ओटीएमपी योजनाओं अंतर्गत 13,301 लक्ष्य की तुलना में 11,890 तक नल कनेक्शन जोडे़ जा चुके हैं।
- जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न
जालोर . जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की 40वीं बैठक जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने ओटीएमपी एवं नर्मदा पेयजल परियोजना के प्रोजेक्ट की समीक्षा कर नर्मदा परियोंजना के अधीक्षण अभियंता लिच्छूराम चैधरी को लक्ष्यानुसार अधिकतम मासिक नल कनेक्शन जोड़ने तथा पाईपलाईन टेस्टिंग के बाद रोड रिपेयरिंग कार्य के लिए संबंधित संवेदकों से टीम बढ़ाकर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जालोर शहर व आहोर शहर के लिए अमृत 2.0 योजनांतर्गत कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने नर्मदा के अधीक्षण अभियंता लिच्छूराम चैधरी को एफआर व ईआर प्रोजेक्ट के उच्च जलाशय निर्माण के कार्यो को शीघ्र पूरा करने के लिए संवेदकों से टीमें बढाने पर जोर दिया। उन्होंने ईआर प्रोजेक्ट के संवेदक की प्रगति की समीक्षा के दौरान नल कनेक्शनों की गति बढ़ाने की बात कही। उन्होंने मोदरा में पम्पहाउस निर्माण के लिए पुरानी पाईपलाईन शिफ्टिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए नर्मदा प्रोजेक्ट में उच्च जलाशय निर्माण के लिए भूमि आंवटन के प्रकरणो की समीक्षा की।
उन्होंने डीआर प्रोजेक्ट, ईआर प्रोजेक्ट व एफआर प्रोजेक्ट में नल कनेक्शनों को जोड़ते हुए एमआईएस पर एफएचटीसी का इंन्द्राज पूर्ण जिले की प्रगति में सुधार करने के लिए संबंधित नर्मदा परियेजना के अधिशासी अभियंताओ को निर्देश दिए तथा ग्राम पंचायतों में नवीन एफटीके किट्स शीघ्र उपलब्ध करवाने के लिए आईएसए एजेन्सी का सहयोग लेकर वितरित करने तथा बैक्टीरिया जांच के सैम्पल बढाने के निर्देश दिए।

विज्ञापन
बैठक में डीडब्ल्यूएसएम के सदस्य सचिव व पीएचईडी जालोर के अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा ने पूर्व बैठक की पालना रिपोर्ट की जानकारी दी तथा जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले में नर्मदा परियोजना के डीआर, ईआर, एफआर, सीलू जैसला भाटकी तथा ओटीएमपी योजनाओं के अंतर्गत जिले के 793 गांवों के घरों में कुल 3,17,283 नल कनेक्शन दिये जाने प्रस्तावित है। इसमें वृहद परियोजना अंतर्गत 3,03,982 लक्ष्य की तुलना में 1,44,314 तथा ओटीएमपी योजनाओं अंतर्गत 13,301 लक्ष्य की तुलना में 11,890 तक नल कनेक्शन जोडे़ जा चुके हैं।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भैराराम जाणी, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता माधाराम मेघवाल, भ-ूजल विभाग से गणपतलाल, जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता विजेश कुमार बालेसा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, पीएचईडी खण्ड जालोर के अधिशासी अभियंता राजकुमार कटारा, वृत जालोर से राजेश कुमार, पीएचईडी खण्ड भीनमाल से भूरसिंह मीणा, परियेजना खण्ड सांचौर के अधिशासी अभियंता गिरीश कुमार जैन, अधिशासी अभियंता परियेजना खण्ड जालोर धर्मचंन्द सोनी, सहायक अभियंता दिगम्बर सिंह, बीएन शर्मा, जितेन्द्र कुमार, जिला सलाहकार डीएसयू दीपक कुमार, आईएसए से उमाकांत शर्मा, टीपीआई जेजेएम से बी.एस.यादव तथा पीएचईडी परियोजना के संवेदका इत्यादि उपस्थित रहे।
साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवेदनाओं को विभागवार समीक्षा की तथा विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर प्राप्त आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था शिविर की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी जनसुनवाई के दौरान जिले के नागरिकों की परिवेदनाओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान करें। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर प्राप्त 30 दिन से लंबित परिवेदनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए त्वरित रूप से निस्तारण करने की बात कही।