सचिव ने बालगृहों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं, दिए आवश्यक निर्देश

जालोर. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अहसान अहमद ने सोमवार को विभिन्न गृहों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सचिव ने राजकीय किशोर एवं सुरक्षित गृह का निरीक्षण कर वहां पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित बालकों ने न्यायालयों में चल रहे प्रकरणों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने जमानत व अपीलों के बारे में भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विज्ञापन
इस दौरान अधीक्षक मोर कंवर ने बालकों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में व प्रकरणों की स्थिति के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान उन्होंने बालकों से भी वार्तालाप की और समस्याओं या शिकायत के बारे में पूछा तो बालकों ने किसी प्रकार की शिकायत या समस्या नहीं बताई। इस दौरान केयर टेकर लकमाराम भी मौजूद रहे। इसी प्रकार सचिव ने नर्मदा कॉलोनी स्थित वात्सल्य चाइल्ड केयर होम का भी निरीक्षण कर वहां पर मौजूद बालकों से वार्तालाप कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
विज्ञापन
उन्होंने बालकों की समय समय पर जांच करवाने की बात कही। इसी प्रकार सचिव ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने यहां आने वाली महिलाओं के लिए उचित सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।