जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण राजस्थान के निदेशक मुहम्मद जुनैद ने हरजी ग्राम पंचायत में की रात्रि चौपाल
जालोर . जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग राजस्थान के निदेशक मुहम्मद जुनैद ने शनिवार को सायंकाल मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.2 योजना में चयनित आहोर उपखण्ड की हरजी ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल की। रात्रि चौपाल में जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग राजस्थान के निदेशक मुहम्मद जुनैद ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.2 में 10 स्वीकृत परियोजना में से एक परियोजना हरजी ग्राम पंचायत में स्वीकृत हुई है। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं कुशल सिंचाई के माध्यम से हर खेत में पानी सुनिश्चित करते हुए किसानों की आमदनी को बढ़ाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर योजना के तहत लाभान्वित प्रत्येक किसान को प्रशिक्षण प्रदान करना सुनिश्चित करें।

विज्ञापन
निदेशक ने विभागीय अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए परियोजनाओं के समस्त कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बांकली ग्राम पंचायत के सेलडी चारागाह की तरह हरजी ग्राम में भी चारागाह विकसित किए जाने की बात कही।
उन्होंने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 का अधिकाधिक लाभ उठाने की बात कहते हुए काश्तकारों को राज्य स्तरीय भ्रमण कार्यक्रम से योजना के तहत हुए बेहतरीन कार्यों से अवगत करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। चौपाल में जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग जोधपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता भागीरथ बिश्रोई ने ग्रामीणों की शंकाओं का समाधान करते हुए बताया कि परियोजना में गुणवत्तापूर्ण एवं उपयोगी कार्य करवाए जाएंगे तथा एनिकट निर्माण से भूजल स्तर में वृद्धि होने से काश्तकारों की आमदनी बढ़ेगी।
अधीक्षण अभियंता लक्ष्मण सिंह सांदू ने बताया कि एनआरएम मद के तहत हरजी ग्राम में नालों पर एनिकट, चेक डैम निर्माण, मेडबंदी, फार्म पॉन्ड, खेतों में टांका निर्माण, पड़त सरकारी भूमि पर चारागाह में फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण के कार्य करवाए जाएंगे। सहायक अभियंता कमलेश्वर चौधरी ने बताया कि आहोर पंचायत समिति की चार ग्राम पंचायत डोडियाली, चवरछा, थांवला व हरजी में 5040 हेक्टेयर पर 1411 लाख की परियोजना स्वीकृत हुई है। उन्होंने स्वीकृत राशि से गतिविधि बात होने वाले व्यक्ति के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
प्रशासक मगनी देवी ने बताया कि विद्यालय में जिम निर्माण एवं खेल मैदान पर टीन शेड निर्माण से विद्यार्थियों को लाभ मिला है। उन्होंने ओपन जिम कार्य स्वीकृत करवाने की मांग की। इस अवसर पर आहोर तहसीलदार,अतिरिक्त विकास अधिकारी देवाराम बोराणा, वन विभाग के रेंजर, पंचायत समिति के सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार, जलग्रहण कमेटी के सचिव भंवरलाल माली, ग्राम विकास अधिकारी बुदाराम गोदारा सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारी, ग्रामीण एवं काश्तकार मौजूद रहे।