प्रजापत समाज का प्रतिभा सम्मान व परिचय सम्मेलन में समाज विकास पर हुई चर्चा

प्रजापत समाज का प्रतिभा सम्मान व परिचय सम्मेलन में समाज विकास पर हुई चर्चा

जालोर. समस्त प्रजापति वेलफेयर संस्थान सुमेरपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय त्रिजिलास्तरीय जालौर, सिरोही, पाली का युवक युवती परिचय एवं प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह भीनमाल शहर में शंकरभाई प्रजापति वाटिका में आयोजित हुआ। संस्थान के उपाध्यक्ष एडवोकेट महेन्द्र कुमार राठौड़ जालोर ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज प्रजापत समाज की आराध्य देवी श्रीयादे माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुरू हुआ ।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस परिचय सम्मेलन में संपूर्ण क्षेत्र से लगभग 50 युवक युवतियों ने भाग लिया। इन सभी को मंच प्रदान किया गया। संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा इनका दुपट्टा पहना कर स्वागत अभिनंदन किया । युवक युवतियों द्वारा अपना संक्षिप्त विवरण मंच के माध्यम से प्रस्तुत किया और समाज में हो रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में अपने-अपने सुझाव दिए। संस्थान के उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में सगाई एवं परिचय में जो बाधाएं आ रही है, उसका निराकरण होगा। साथ ही पहले के जमाने में जब किसी के घर में या सामाजिक आयोजन होता था तब लोगों का मिलन होता था आपस में बातचीत होती थी और मुलाकात होती थी जिसे संबंध गहरे होते थे भाईचारा बढ़ता था। संबंध को लेकर जो आज की दुविधा बनी हुई है उस समय ऐसी परिस्थिति नहीं थी। कार्यक्रम में शिवगंज के पूर्व प्रधान जीवाराम आर्य ने भी अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन गणेश प्रजापति उदयपुर ने किया।

विज्ञापन

कार्यक्रम के दूसरे दिवस पर समाज की 500 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर ईश्वर प्रजापति वरिष्ठ वैज्ञानिक अहमदाबाद, पुखराज प्रजापत सेवानिवृत्ति उप प्रधानाचार्य, चेलाराम प्रजापति उप प्राचार्य लियादरा, मफतलाल प्रजापति पूर्व अध्यक्ष मारू प्रजापति छात्रावास सांचौर, किशनाराम आहोर उपस्थित रहे और गोविंद वल्लभदास महाराज श्रीपतिधाम नंदनवन सिरोही का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में भामाशाह बाबूराम विरमाराम जगराम अशोक भागल सेफ्टा, चुनाराम, गोपाराम मोदरान, जोगाराम, लालाराम, गोदाराम भादरड़ा, हिमातराम, सुरेश नाराणाराम निंबावास, वीराराम, लखन देलवाड़ा, वगताराम सरथला भीनमाल सुपर मार्केट रूपाराम बगदाराम भागल सेफ्टा, जोमतराम निंबावास, सांवलाराम मोहनलाल सरथला, खेखी देवी जुंजाणी सोपाराम भागल सेफ्टा, मंजुदेवी नरता, कालूराम वसनाराम सरथला रामचंद्र रोहिट का साफा माला से बहुमान किया गया । संस्थान के संयोजक एडवोकेट ललित मेड़तिया सुमेरपुर ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियों को मिटाना, शिक्षा, आरोग्य को बढ़ावा देते हुए सामाजिक एकरूपता का उदाहरण स्थापित करना मूल बिंदु है, गोविंद वल्लभदास ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा तो हर कोई प्राप्त कर रहा है, लेकिन संस्कार युक्त शिक्षा मूल है जो धीरे-धीरे कहीं ना कहीं विलुप्त होती जा रही है पुराने समय में शिक्षा के लिए गुरुकुल की स्थापना होती थी वरन वर्तमान में इन गुरुकुल का अस्तित्व समाप्त होता दिखाई दे रहा है साथ ही समाज के युवा नशे की लत में पड़ रहे हैं उन युवाओं एवं अभिभावकों से निवेदन किया कि नशे को संपूर्ण रूप से समाप्त करना है और संस्कार के साथ बालक बालिकाओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देनी है ।

विज्ञापन

कार्यक्रम में राजस्थान, गुजरात, दक्षिणी भारत सहित हजारों की संख्या में समाज बंधु शामिल हुए और अंत में भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ । इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट कैलाश मंडोरा भाटूंद , उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार राठौड़ जालौर, कोषाध्यक्ष प्रकाश जालोरा सचिव रमेश मुलेवा, दिनेश ओसवाल जालोर, राजेश मालवीया,विष्णु टांक,अर्जुन प्रजापति, अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के पूर्व प्रदेशअध्यक्ष भंवरलाल पॉटर, महेन्द्र मावर ,विक्रम प्रजापत, दुदाराम प्रजापत, प्रशांत प्रजापत भीनमाल, कानाराम ऐनिया, चेतन रानीवाड़ा , रमेश सांचौर, मूंगाराम, कन्हैयालाल चांदना, बाबूलाल कुम्हार, सोमाराम रामसीन , राजू सोलंकी दक्ष प्रजापति अध्यक्ष चंपालाल चांदोरा सुमेरपुर, नरपत आर्य, बाबूलाल प्रजापत, गलबाराम आर्य, फूलाराम सहित कई पाली, जालौर, सिरोही के सामाजिक कार्यकर्ता ने अपनी भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के अंत में संस्थान ने अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में मंच का संचालन महेन्द्र राठौड़ , गणेश प्रजापति उदयपुर द्वारा किया गया।