श्रावणमासीय कथा एवं समरसता चातुर्मास महोत्सव से भक्तिमय होगा जालोर - जोगेश्वर गर्ग

जालोर. श्रावणमासीय कथा एवं समरसता चातुर्मास महोत्सव कथा वाचक युवाचार्य अभयदास महाराज के चातुर्मास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर राजस्थान विधानसभा मुख्य सचेतक व समिति अध्यक्ष जोगेश्वर गर्ग ने समिति कार्यालय,गुरुकुल मल्लेश्वर मठ,जालौर परिसर भवन में पत्रकार वार्ता की।
विज्ञापन
राजस्थान विधानसभा मुख्य सचेतक व समिति अध्यक्ष जोगेश्वर गर्ग ने कार्यक्रम को लेकर पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 11 जुलाई को युवाचार्य स्वामी अभयदास महाराज का शाम 5 बजे नगर प्रवेश होगा। नगर प्रवेश महिला महाविद्यालय आहोर रोड जालोर से रवाना होकर भक्तों के साथ पैदल कथा स्थल भगतसिंह क्रीड़ा मैदान पर पहुचेंगे। जहाँ पर ध्वज पूजन होगा।
विज्ञापन
12 जुलाई को सुबह 8 बजे भक्तप्रहलाद चौक बड़ी पोल के बाहर से भव्य कलश यात्रा निकलेगी, जिसमें करीब 5 हजार माताएं बहिनें कलश धारण करके एक जैसी वस्त्र में भाग लेंगी। कार्यक्रम में शहर के हजारों भक्तगण भाग लेंगे। कलश यात्रा भक्त प्रह्लाद चौक से प्रारम्भ होकर घांचीयों की पिलानी, सुभाष मार्किट, सदर बाजार, गांधी चौक, सरदार पटेलमार्ग, भारत माता चोक, हरिदेव सर्कल,अस्पताल चौराया,जालोर क्लब के आगे से कथा स्थल पहुँचेगी। जहां कथा व्यास युवाचार्य स्वामी अभयदास महाराज के मुखारबिंद से श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा जो 12 जुलाई से 18 जुलाई तक होगा। इसके बाद नानी बाई का मायरा, मीरा चरित्र कथा, श्री बाबा रामदेव लीलामृत कथा रहेगी। अंत मे 8 अगस्त को आशी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। श्रावण के प्रत्येक सोमवार को देवाधिदेव महादेव की विशेष पूजा अभिषेक एवं अनुष्ठान होगा। कार्यक्रम के दौरान जालोर नगर सहित आस पास के गांवों के हजारों भक्तगण भाग लेंगे।
विज्ञापन
गर्ग ने कहा कि यह अद्भुत व ऐतिहासिक आयोजन होगा।श्रावणमासीय कथा एवं समरसता चातुर्मास महोत्सव से जालौर भक्तिमय होगा। साथ ही मुख्य सचेतक व समिति अध्यक्ष जोगेश्वर गर्ग द्वारा सभी पत्रकार बंधुओं को आमंत्रण पत्रिका देकर आमंत्रित किया। पत्रकार वार्ता के दौरान समिति उपाध्यक्ष भवानीसिंह धाँधिया, सचिव कानाराम मेघवाल, मीडिया प्रभारी एडवोकेट सुरेश सोलंकी, रवि सोलंकी, गणपतसिंह बगेड़िया, महेश भट्ट,दिनेश महावर,सुरेश सुंदेशा,अचलसिंह परिहार,रतन सुथार,नाथू सोलंकी,राजकुमार चौहान,गोकुलराम मेघवाल, दिलीप सोलंकी,रामेश्वर लाल प्रजापत सहित सदस्य उपस्थित थे।