श्री क्षेमंकरी माता मंदिर में नवरात्रि महोत्सव के नवमे दिन कन्या पूजन का आयोजन

जालोर. माली समाज सोलंकी लायसा परिवार सेवा संस्थान जालोर के तत्वावधान में नवरात्रि महोत्सव का नवम दिवस बड़े श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परंपरानुसार मंदिर प्रांगण में कन्या पूजन एवं भोग प्रसादी का आयोजन किया गया।
विज्ञापन
संस्था मंत्री एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने बताया कि नवमी के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में लाभार्थी परिवारों द्वारा विधिवत रूप से पूजन किया गया। इस अवसर पर राजूराम, कालूराम पुत्र मांगीलाल माली, जुठाराम पुत्र उकाराम सोलंकी एवं छोगालाल पुत्र मोडाराम सोलंकी ने अपने परिवार सहित समाज की नन्ही बालिकाओं का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूजन के दौरान कन्याओं के चरण धोकर उन्हें देवी स्वरूप मानकर तिलक, पुष्प एवं चुनरी अर्पित की गई। इसके पश्चात कन्याओं को प्रसाद स्वरूप भोजन करवाया गया। कार्यक्रम में झरनेश्वर महादेव मठ के साईनाथ महाराज एवं जागनाथ महादेव मठ के विष्णु भारती महाराज का विशेष सानिध्य समाजबंधुओं को प्राप्त हुआ।
विज्ञापन
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष जुठाराम सोलंकी, उपाध्यक्ष मोहनलाल, दिलीप सोलंकी, कोषाध्यक्ष कमलेश सोलंकी, पुराराम सोलंकी, प्रसार मंत्री हुकमीचंद सोलंकी, हरिराम माली, लादुराम माली, चुनीलाल, भावेश सोलंकी,महेंद्र सोलंकी,बसंत, नरेंद्र सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।