पीर गंगानाथ महाराज का चातुर्मास सिरे मंदिर धाम पर, 17 जुलाई को भैरूनाथ अखाड़े से निकलेगी शोभायात्रा

पीर गंगानाथ महाराज का चातुर्मास सिरे मंदिर धाम पर, 17 जुलाई को भैरूनाथ अखाड़े से निकलेगी शोभायात्रा

जालोर. चातुर्मास सेवा समिति जालोर की आम बैठक का आयोजन सोमवार शाम को जालोर शहर के तिलकद्वार के अंदर स्थित भैरूनाथ अखाड़े में किया गया। पीर गंगानाथ महाराज की अध्यक्षता एवं योगी आन्नदनाथ महाराज के मार्गदर्शन में चातुर्मास सेवा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

चातुर्मास सेवा समिति के सदस्य, जालोर शहर एवं आस पास के गांवों के प्रमुखजन सहित कई भक्तजन इस बैठक में उपस्थित रहे। सिरे मंदिर धाम पर आयोजित चातुर्मास कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। चातुर्मास में शोभायात्रा कार्यक्रम, प्रचार-प्रसार व्यवस्था, भोजन-प्रसाद व्यवस्था, जल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, संत महात्माओं को निमंत्रण आदि व्यवस्थाओं के सफल संचालन के लिए विभिन्न कमेटीयों का गठन किया गया। पीर गंगानाथ महाराज ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सावन के प्रत्येक सोमवार को हजारों की संख्या में दूर-दराज से भक्त सिरे मंदिर धाम पर पंहुचेगें, सभी कार्यक्रर्ता मनोयोग के साथ सिरे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करे। पीर गंगानाथ महाराज के आठवे चार्तुमास की समस्त व्यवस्था का खर्च भामाशाह माली धर्मनारायण पुत्र थानमल गहलोत परिवार की ओर से किया जा रहा हैं।

विज्ञापन

बैठक में चातुर्मास सेवा समिति के व्यवस्थापक पारसमल परमार ने बताया कि चातुर्मास के लिए पीर गंगानाथ महाराज 17 जुलाई को प्रातः 9 बजे गाजो बाजों के साथ शोभायात्रा के रूप में भक्तों के साथ सिरे मंदिर धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। सिरे मंदिर धाम पर पीर गंगानाथ महाराज इस वर्ष छठवीं बार चातुर्मास करेंगे। बैठक में पंडित प्रवीण कुमार बोहरा ने चातुर्मास प्रस्थान को लेकर शुभ मुहुर्त निकाला। पीर गंगानाथ महाराज 17 जुलाई को सुबह 9 बजे भैरूनाथ अखाडे से चातुर्मास के लिए सिरे मंदिर धाम के लिए हजारों की संख्या में भक्तजनो व गाजो बाजो के साथ रवाना होगे।

विज्ञापन

चातुर्मास के दौरान सिरे मंदिर पर पीर गंगानाथ महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हजारो की संख्या में भक्तगण पहुंचेगे। बैठक में उपस्थित सभी भक्तजनो ने चातुर्मास के दौरान सिरे मंदिर में रहकर चातुर्मास को सम्पन्न करवाने के लिए पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

विज्ञापन

पीर गंगानाथ महाराज के चातुर्मास की घोषणा के बाद चातुर्मास सेवा समिति के कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गये है। इस दौरान चातुर्मास सेवा समिति के अध्यक्ष मीठालाल दर्जी, शिवलाल प्रजापत, नैनाराम लोहार, गजाराम देवासी, हेमराज सुथार, छतराराम सुथार, फुटरमल शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, नैनसिंह भायल, बाबूलाल परमार, हीरालाल परमार, छतराराम घांची, मकसा मेवाडा, बगाराम प्रजापत, नवीन सुथार, उमाकान्त गुप्ता, हीरालाल घांची, राजेन्द्र अग्रवाल, प्रकाष नारायण गहलोत, पप्सा सोनी, उम्मेदसिंह चारण, मांगीलाल सोनी, हेमेन्द्र परमार, मादाराम सोलंकी, चम्पालाल सुथार, चम्पालाल पिपलियां, कानाराम देवासी, हिरपुरी गोस्वामी, हितेष, प्रजापत, तरूण गहलोत, लक्ष्मणसिंह सांखला, सुरेश चौधरी समेत कई नागरिक मौजूद थे।