गाजियाबाद महंत नारायणगिरी पहुंचे भवरानी, चोटिल ईश्वरसिंह से पूछी कुशलक्षेम

गाजियाबाद महंत नारायणगिरी पहुंचे भवरानी, चोटिल ईश्वरसिंह से पूछी कुशलक्षेम

जालोर. गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर मठ के पीठाधीश्वर महंत नारायणगिरी शनिवार को भवरानी पहुंचे, जहां पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में चोटिल हुए ईश्वरसिंह मण्डलावत से कुशलक्षेम पूछी। जानकारी के मुताबिक महंत नारायणगिरी राजस्थान प्रवास पर है, प्रदेश में कई धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। जयपुर में गणेश डूंगरी मन्दिर, गोविंद देवजी मन्दिर में पूजा करने के साथ अन्य कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे है।

विज्ञापन

इसी दौरान उन्हें जानकारी मिलने पर महंत भवरानी पहुंचे, उन्होंने ईश्वरसिंह से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और जल्द शीघ्र स्वस्थ होने का आशीर्वाद दिया। जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को गांव में मोटरसाइकिल पर जाते समय बाइक स्लिप होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, इससे ईश्वरसिंह के पैर में फैक्चर हो गया था। महंत नारायणगिरी ने ईश्वरसिंह के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद वे रमणिया के लिए रवाना हुए। इस दौरान भवरानी सरपंच गोविंदराम सुथार, मदनसिंह मण्डलावत, नरेन्द्रसिंह मण्डलावत, डूंगरसिंह, दिलीपसिंह समेत लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन