जालोर में जाट समाज ने भव्य रूप से मनाई तेजा दशमी, प्रतिभाओं का किया सम्मान

- बड़ी संख्या में उमड़े जाट समाजबंधु
जालोर. जालोर जिला मुख्यालय स्थित जाट समाज भवन परिसर में मंगलवार को लोक देवता वीर तेजाजी के बलिदान दिवस तेजा दशमी का पर्व जाट समाजबंधुओं ने बड़े धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया।
सुबह वीर तेजाजी की आरती हुई। उसके बाद आयोजित सम्मेलन में समाज भवन संचालन का कोषाध्यक्ष राजू चौधरी ने आय-व्यय ब्यौरा पेश किया गया। बाद में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
समाज की एकजुटता पर दिया बल
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जालोर जाट समाज अध्यक्ष सुखराम चौधरी ने कहा कि एक समय था जब जालोर में जाट समाज की संख्या कम थी, लेकिन धीरे धीरे संख्या बढ़ी तो यहां समाज के भवन की आवश्यकता हुई। इसे देखते हुए यहां एक पेड़ के रूप में हमने समाज भवन की शुरुआत की, अब भावी पीढ़ी को इसे वटवृक्ष के रूप में खड़ा करना है। उन्होंने समाज की एकजुटता पर बल दिया।
विज्ञापन
एएसपी मोटाराम गोदारा ने कहा कि समाज में नशे की प्रवृति को कम करने की जरूरत है, नशा परिवार को बर्बाद करता है, उसी पैसे को शिक्षा पर खर्च करो तो समाज का उत्थान होगा। जालोर एसडीएम मनोज चौधरी ने युवा पीढ़ी को व्यक्तित्व विकास सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई शैक्षणिक रूप से कमजोर है और अगर खेलकूद में अच्छा है तो उसे इस क्षेत्र में पारंगत करो, साथ ही विज्ञान व तकनीकी युग के अनुसार खुद को तैयार कर आगे बढ़ने की सलाह दी।
सेवानिवृत वरिष्ठ समाजबंधु मेघाराम बेंदा ने अपने पुराने अनुभवों को साझा करते हुए जाट समाज के लिए पुरोधाओं की ओर से दिए योगदान बताया, उन्होंने कहा कि उस समय समाज के बच्चों को पढ़ाना बड़ा कठिन होता था, अब कई सुविधाएं है, इसलिए युवाओं को लक्ष्य बनाकर अध्ययन करना चाहिए। सीबीईओ रामेश्वरलाल ने कहा कि समाज शिक्षा में प्रगति कर रहा है, युवाओं को मार्गदर्शन की जरूरत है। ग्रेनाइट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल गिठाला ने समाज में एकजुटता बनाये रखने का आव्हान किया। वीआर गुरुकुल स्कूल के निदेशक झाबरसिंह चाहर ने अभिभावकों से आव्हान किया कि विद्यार्थियों को मोबाइल से दूर रखें, मोबाइल दें भी तो उन्हें तकनीकी शिक्षा से जोड़े रखें।
विज्ञापन
इस दौरान प्रहलादसिंह, रामनरेश पूनिया, दिलीपसिंह डूडी ने भी सम्बोधित करते हुए सकारात्मक रूप से समाज विकास की बात कही। कार्यक्रम में मंच संचालन सुरेश चौधरी, डॉ कमलेश चौधरी व भँवर छबरवाल ने किया। इस दौरान पुखराज सारण, विरधाराम, ग्रेनाइट एसोसिएशन अध्यक्ष राजू चौधरी, प्रेमाराम जाखड़, श्रवण चौधरी, अनिल चौधरी, महेश ढाका, कनिष चौधरी, किरताराम चौधरी, धर्मेंद्र हुड्डा, व्याख्याता भरत चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, रामप्रकाश, बंशीलाल चौधरी, जगदीश कड़वासरा, सुरेश डूडी समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।
प्रतिभाओं का किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। साथ ही खेलकूद गतिविधियों में राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय पदक विजेता खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया। वहीं तेजा दशमी की पूर्व संध्या पर वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में विजयी रही टीमों को भी पुरस्कार दिया गया।
छात्रावास निर्माण कमेटी का गठन
कार्यक्रम के दौरान समाज भवन परिसर में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए नए परिसर के निर्माण को लेकर ग्यारह सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया, जो नए भवन निर्माण का कामकाज देखेगी। ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित वातावरण में अध्ययन करने की सुविधा उपलब्ध हो सके।